Bitcoin रिकॉर्ड हाई से गिरा, दूसरी क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों पर भी दबाव बरकरार

अमेरिका में बिटकॉइन से जुड़े एक्सचेंज ट्रेडेड फंड के लॉन्च होने से इसके प्राइसेज में तेजी आ रही थी

अपडेटेड Oct 22, 2021 पर 1:57 PM
Story continues below Advertisement

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में सबसे अधिक मार्केट कैपिटलाइजेशन रखने वाले Bitcoin का प्राइस रिकॉर्ड हाई से गिर गया है। इसका असर अन्य क्रिप्टोकरेंसीज पर भी पड़ा है। अमेरिका में पहला Bitcoin फ्यूचर्स-बेस्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड ( ETF) शुरू होने के बाद Bitcoin की कीमतों में काफी तेजी आई थी। Bitcoin का रेट 4% घटकर 62,740 डॉलर पर कारोबार कर रहा था।

SEBI ने माइंडट्री से जुड़े इनसाइडर ट्रेडिंग केस में दो लोगों पर लगाया जुर्माना

इसके बाद दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether में 2 प्रतिशत की गिरावट रही। इसका प्राइस 4,112 डॉलर पर था। कार्डानो लगभग 3 प्रतिशत गिरकर 2.16 डॉलर पर था। शिबा इनु, बाइनेंस कॉइन, लाइटकॉइन और यूनिस्वैप भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

हालांकि, सोलाना में 10 प्रतिशत से अधिक की तेजी रही।

बिटकॉइन का प्राइस बुधवार को 66,974 डॉलर के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। इसका 64,895 डॉलर का पिछला हाई छह महीने पहले बना था।

प्रोशेयर्स की ओर से बिटकॉइन स्ट्रैटेजी ETF लॉन्च करने से बिटकॉइन के प्राइसेज पिछले कुछ दिनों से बढ़ रहे थे। इससे बिटकॉइन में रिटेल और इंस्टीट्यूशनल दोनों इनवेस्टर्स की दिलचस्पी बढ़ने की उम्मीद है।


यह ETF बिटकॉइन में सीधे नहीं बल्कि बिटकॉइन से लिंक्ड फ्यूचर्स मार्केट में इनवेस्ट करता है। यह उन इनवेस्टर्स के लिए बेहतर है जिन्हें क्रिप्टो मार्केट के बारे में अधिक जानकारी नहीं है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 22, 2021 10:22 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।