आज यानी 29 नवंबर को ब्लैक फ्राइडे है। यूरोप-अमेरिका सहित कई देशों में आज के दिन ब्लैक फ्राइडे सेल आयोजित की जाती है, जिसमें सभी सामानों पर भारी डिस्काउंट दिया जाता है। कुछ ऐसी ही ब्लैक फ्राइडे सेल इन दिनों शेयर बाजार में देखने को मिल रही है, जहां कई सारे शेयर अपने पिछले साल के भाव के मुकाबले भारी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं। लेकिन यहां पर थोड़ी सावधानी की भी जरूरत है क्योंकि कई बार भारी डिस्काउंट इसलिए दिया जाता है क्योंकि उस सामान का सच में कोई खरीदार नहीं होता है। लेकिन कई बार आप लकी भी होते हैं और आपको सस्ते में अच्छी डील भी मिल जाती है। ब्लूमबर्ग की एनालिस्ट रेटिंग्स की मदद से हमने 8 स्टॉक चुने हैं, जो इस समय अपने पिछले साल के भाव के मुकाबले काफी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं।