Get App

शेयर बाजार में लगी है ब्लैक फ्राइडे सेल! 50% तक के डिस्काउंट पर मिल रहे हैं ये 8 स्टॉक

Black Friday Sale in Stock Market: ब्लैक फ्राइडे सेल इन दिनों शेयर बाजार में भी देखने को मिल रही है, जहां कई सारे शेयर अपने पिछले साल के भाव के मुकाबले भारी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं। लेकिन यहां पर थोड़ी सावधानी की भी जरूरत है क्योंकि कई बार भारी डिस्काउंट इसलिए दिया जाता है क्योंकि उस सामान का सच में कोई खरीदार नहीं होता है। लेकिन कई बार आप लकी भी होते हैं और आपको सस्ते में अच्छी डील भी मिल जाती है। यहां हम 8 ऐसी ही शेयरों के बारे में बता रहे हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 29, 2024 पर 6:43 PM
शेयर बाजार में लगी है ब्लैक फ्राइडे सेल! 50% तक के डिस्काउंट पर मिल रहे हैं ये 8 स्टॉक

आज यानी 29 नवंबर को ब्लैक फ्राइडे है। यूरोप-अमेरिका सहित कई देशों में आज के दिन ब्लैक फ्राइडे सेल आयोजित की जाती है, जिसमें सभी सामानों पर भारी डिस्काउंट दिया जाता है। कुछ ऐसी ही ब्लैक फ्राइडे सेल इन दिनों शेयर बाजार में देखने को मिल रही है, जहां कई सारे शेयर अपने पिछले साल के भाव के मुकाबले भारी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं। लेकिन यहां पर थोड़ी सावधानी की भी जरूरत है क्योंकि कई बार भारी डिस्काउंट इसलिए दिया जाता है क्योंकि उस सामान का सच में कोई खरीदार नहीं होता है। लेकिन कई बार आप लकी भी होते हैं और आपको सस्ते में अच्छी डील भी मिल जाती है। ब्लूमबर्ग की एनालिस्ट रेटिंग्स की मदद से हमने 8 स्टॉक चुने हैं, जो इस समय अपने पिछले साल के भाव के मुकाबले काफी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं।

1. जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (ZEEL)

पिछले एक साल में जी एंटरटेनमेंट के शेयरों में 50 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। सोनी के साथ मर्जर डील टूटने का इसके शेयरों पर काफी असर पड़ा। हालांकि एक बार फिर से इसके शेयरों में हलचल दिखनी शुरू हुई है। कंपनी के शेयरधारकों ने पुनीत गोयनका को फिर से बोर्ड में शामिल करने का प्रस्ताव खारिज कर दिया है। इसके चलते आज इसके शेयरों में अच्छी रैली आई। लेकिन क्या आपको इस भाव पर ZEE के शेयरों पर विचार करना चाहिए? इस स्टॉक को कवर करने वाले 9 एनालिस्ट्स ने इसे 'खरीदने' की सलाह दी है, 4 ने इसे होल्ड करने की सलाह दी है, वहीं 7 को लगता है कि इसे 'बेचना' ही बेहतर है।

2. होनसा कंज्यूमर (Honasa Consumer)

पिछले एक साल में यह शेयर करीब 43 फीसदी टूट चुका है। बिक्री में गिरावट और इन्वेंट्री से जुड़ी चुनौतियों के चलते मामाअर्थ की ग्रोथ अनुमान से भी अधिक धीमी हो गई है। यह ग्रोथ इतनी धीमी थी कि हालिया सितंबर तिमाही में इसने 5 तिमाही के बाद घाटा दर्ज किया है। फिलहाल 6 एनालिस्ट्स इस शेयर को खरीदने की सलाह दे रही है। वहीं 2 ने इसे होल्ड की रेटिंग दी है, जबकि 4 ने इसे बेचने की सलाह दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें