DLF के शेयरों में भारी गिरावट क्यों? 4% से अधिक टूटे भाव

Why DLF Share Falls: रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी डीएलएफ के शेयरों में आज भारी गिरावट दिख रही है। एक बड़ी ब्लॉक डील के चलते डीएलएफ (DLF) के शेयर आज इंट्रा-डे में बीएसई पर 4 फीसदी से अधिक टूटकर 496.90 रुपये पर आ गए थे। इसके शेयरों में बिकवाली का यह दबाव 2.3 करोड़ शेयरों की भारी ब्लॉक डील के चलते है

अपडेटेड Aug 01, 2023 पर 3:45 PM
Story continues below Advertisement
DLF के लिए चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही बेहतर रही है और इसका मुनाफा बढ़ा है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Why DLF Share Falls: रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी डीएलएफ के शेयरों में आज भारी गिरावट दिख रही है। एक बड़ी ब्लॉक डील के चलते डीएलएफ (DLF) के शेयर आज इंट्रा-डे में बीएसई पर 4 फीसदी से अधिक टूटकर 496.90 रुपये पर आ गए थे। इसके शेयरों में बिकवाली का यह दबाव 2.3 करोड़ शेयरों की भारी ब्लॉक डील के चलते है। करीब 1185 करोड़ रुपये के शेयरों का लेन-देन हुआ। आज दिन के आखिरी में डीएलएफ (दिल्ली लैंड एंड फाइनेंस) के शेयर बीएसई पर 3.65 फीसदी की गिरावट के साथ 499.70 रुपये (DLF Share Price) पर बंद हुए हैं। इसका फुल मार्केट कैप 1,23,691.33 करोड़ रुपये है।

    Vinsys IT Services IPO: एक और आईटी कंपनी की होगी मार्केट में एंट्री, खुल गया निवेश का मौका

    किसने की DLF के शेयरों की भारी ब्लॉक डील


    डीएलएफ के शेयरों को किसने बेचा और किसने खरीदा, इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। हालांकि इससे पहले सूत्रों ने सीएनबीसी टीवी-18 को सूत्रों ने बताया था कि 1 अगस्त को डीएलएफ में 1086.2 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील होने वाली है और यह मौजूदा बाजार से भाव से 3 फीसदी डिस्काउंट पर होनी थी। इस ब्लॉक डील के तहत प्रमोटर ग्रुप के शेयरों की बिक्री की संभावना जताई जा रही थी।

    Oriana Power IPO: ग्रे मार्केट में तगड़ा प्रीमियम, आज खुल गया पैसे लगाने का मौका

    डीएलएफ की सेहत कैसी है?

    डीएलएफ के लिए चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही बेहतर रही है और इसका मुनाफा बढ़ा है। जून तिमाही में कंपनी का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 469.21 करोड़ रुपये से बढ़कर 526.11 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह एनालिस्ट्स के अनुमान से भी बेहतर रहा। हालांकि इस दौरान कंपनी की टोटल इनकम में मामूली तेजी रही और सालाना आधार पर यह 1,516.28 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,521.71 करोड़ रुपये पर आ गई।

    Zomato में नया हाई-प्रोफाइल पद तैयार, अनमोल गुप्ता को फिटनेस का जिम्मा, हर एंप्लॉयीज का बनेगा अलग डाइट चार्ट

    कंपनी के कारोबार की बात करें तो अभी हाल में इसने फिर से मुंबई के प्रॉपर्टी मार्केट में एंट्री का ऐलान किया और कहा कि इस वित्त वर्ष के आखिरी तक ट्राईडेंट ग्रुप के साथ मिलकर यह अंधेरी वेस्ट में करीब 9 लाख स्क्वॉयर फीट का प्रोजेक्ट लॉन्च करेगी। कंपनी ने 24 जुलाई को इनवेस्टर कॉल के दौरान जानकारी दी कि इस पूरे प्रोजेक्ट के तहत डीएलएफ ककीब 400 करोड़ रुपये का इक्विटी निवेश करेगी जो करीब 30-35 लाख स्क्वॉयर फीट एरिया तैयार करने के लिए काफी है।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Aug 01, 2023 1:05 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।