Blue Jet IPO Listing: देश में पहली बार ऑर्टिफिशियल स्वीटनर सैक्चरीन ( Saccharin) और इसके साल्ट्स बनाने वाली कंपनी ब्लू जेट हेल्थकेयर (Blue Jet Healthcare) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में सुस्त एंट्री हुई। यह आईपीओ 7 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था और इसके तहत 346 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 359 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को महज 3.76 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Blue Jet Listing Gain) मिला। हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयर तेजी से ऊपर चढ़े। दिन के आखिरी में यह 395.85 रुपये (Blue Jet Share Price) पर बंद हुआ है यानी कि आईपीओ निवेशक पहले दिन 14 फीसदी से अधिक मुनाफे में हैं।
Blue Jet Healthcare IPO की डिटेल्स
ब्लू जेट हेल्थकेयर का 840.27 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 25-27 अक्टूबर के बीच खुला था। ओवरऑल यह आईपीओ 7.95 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 13.72 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 13.59 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 2.24 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले 24,285,160 शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत बिक्री हुई है। इश्यू के तहत कोई नया शेयर नहीं जारी हुआ है तो कंपनी को आईपीओ का पैसा नहीं मिलेगा। इश्यू के जरिए अरोड़ा परिवार ने अपनी हिस्सेदारी हल्की की है।
Blue Jet Healthcare के बारे में डिटेल्स
ब्लू जेट हेल्थकेयर कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैनुफैक्चरिंग ऑर्गेनाइजेशन (CDMO) बिजनेस मॉडल पर काम करती है। इसका कारोबार तीन प्रोडक्ट कैटेगरी- कंट्रास्ट मीडिया इंटरमीडिएट्स, हाई इंटेंसिटी स्वीटनर्स और फार्मा इंटरमीडिएट्स एंड एक्टिव फार्मा इनग्रेडिएंट्स (APIs) में फैला हुआ है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो पिछले वित्त वर्ष 2023 में इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 181.59 करोड़ रुपये से गिरकर 160.03 करोड़ रुपये पर आ गया। इस वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2023 में इसे 44.12 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।