Bank of Baroda के शेयरों में लगातार सातवें दिन तेजी देखने को मिली। दोपहर 12:47 बजे शेयर का भाव 0.66 फीसदी चढ़कर 199 रुपये था। बैंक ने कहा है कि उसकी कैपिटल रेजिंग कमेटी डेट इंस्ट्रूमेंट्स के जरिए कैपिटल जुटाने के प्रस्ताव को विचार करने के बाद एप्रूव कर देगी। बैंक टियर 1 और टियर 2 पूंजी जुटाना चाहता है। बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने इस बारे में स्टॉक एक्सचेंजों को बताया है। उसने कहा है कि कैपिटल रेजिंग कमेटी की बैठक 18 नवंबर को होगी। इसमें टियर 1 और टियर 2 डेट कैपिटल इंस्ट्रूमेंट्स और लॉन्ग टर्म बॉन्ड्स जुटाने के प्लान को चर्चा के बाद एप्रूवूल मिल जाएगा।