Get App

BoB के पूंजी जुटाने के प्लान को 18 नवंबर को मिल सकती है मंजूरी, स्टॉक्स में लगातार सातवें दिन तेजी

Bank of Baroda को इंफ्रास्ट्रक्चर और एफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के लिए पूंजी की जरूरत है। हालांकि, BoB ने यह नहीं बताया है कि वह इंफ्रास्ट्ररक्चर बॉन्ड्स के जरिए कितने पैसे जुटाना चाहता है। 11 अक्टूबर को बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग हुई थी। इसमें बॉन्ड्स के जरिए लंबी अवधि का फंड जुटाने के प्रस्ताव को मजूरी मिल गई थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 16, 2023 पर 1:24 PM
BoB के पूंजी जुटाने के प्लान को 18 नवंबर को मिल सकती है मंजूरी, स्टॉक्स में लगातार सातवें दिन तेजी
सितंबर तिमाही में बैंक ऑफ बड़ौदा का प्रॉफिट 28.3 फीसदी बढ़कर 4,252.89 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान बैंक की एसेट क्वालिटी में इम्प्रूवमेंट आया। कोर इनकम की ग्रोथ भी अच्छी रही।

Bank of Baroda के शेयरों में लगातार सातवें दिन तेजी देखने को मिली। दोपहर 12:47 बजे शेयर का भाव 0.66 फीसदी चढ़कर 199 रुपये था। बैंक ने कहा है कि उसकी कैपिटल रेजिंग कमेटी डेट इंस्ट्रूमेंट्स के जरिए कैपिटल जुटाने के प्रस्ताव को विचार करने के बाद एप्रूव कर देगी। बैंक टियर 1 और टियर 2 पूंजी जुटाना चाहता है। बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने इस बारे में स्टॉक एक्सचेंजों को बताया है। उसने कहा है कि कैपिटल रेजिंग कमेटी की बैठक 18 नवंबर को होगी। इसमें टियर 1 और टियर 2 डेट कैपिटल इंस्ट्रूमेंट्स और लॉन्ग टर्म बॉन्ड्स जुटाने के प्लान को चर्चा के बाद एप्रूवूल मिल जाएगा।

इंफ्रास्ट्रक्चर और एफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए चाहिए पूंजी

बैंक को इंफ्रास्ट्रक्चर और एफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के लिए पूंजी की जरूरत है। हालांकि, BoB ने यह नहीं बताया है कि वह इंफ्रास्ट्ररक्चर बॉन्ड्स के जरिए कितने पैसे जुटाना चाहता है। 11 अक्टूबर को बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग हुई थी। इसमें बॉन्ड्स के जरिए लंबी अवधि का फंड जुटाने के प्रस्ताव को मजूरी मिल गई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें