Bonus Issue & Dividend: थिंकिंक पिक्चर्स लिमिटेड के शेयरों में आज 9 दिसंबर को करीब 5 फीसदी तक की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 4.86 फीसदी की बढ़त के साथ 1.94 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी जल्द ही बोनस इश्यू और डिविडेंड की घोषणा कर सकती है, जिसके लिए बोर्ड की बैठक 16 दिसंबर 2024 को होने वाली है। इसके अलावा, कंपनी ने AI-पॉवर्ड OTT प्लेटफॉर्म ThinkStream के लॉन्च करने की अपनी योजना का खुलासा किया है। कंपनी का मार्केट कैप 91.97 करोड़ रुपये है।