एक साल में तीन गुना किया निवेश, अब पहली बार यह कंपनी बांटेगी बोनस शेयर, डिविडेंड का तगड़ा है ट्रैक रिकॉर्ड

Stock Market News: घरेलू मार्केट में आज बिकवाली का काफी दबाव है। हालांकि इसका इंडस्ट्रियल मशीनरी बनाने वाली एक कंपनी के शेयरों पर कोई असर नहीं दिखा और यह 15 फीसदी उछल गया। इस शेयर ने एक साल में ही तीन गुना से अधिक रिटर्न दिया है और अब कंपनी पहली बार बोनस शेयर बांटने जा रही है। डिविडेंड बांटने का इसका रिकॉर्ड काफी शानदार है

अपडेटेड Mar 18, 2024 पर 4:55 PM
Story continues below Advertisement
Anup Engineering के शेयरों ने एक साल में निवेशकों की ताबड़तोड़ कमाई कराई है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Stock Market News: इंडस्ट्रियल मशीनरी बनाने वाली अनूप इंजीनियरिंग (Anup Engineering) के शेयरों ने एक साल में निवेशकों की झोला बेतहाशा भरी है। एक साल में इसने निवेशकों के पैसों को तीन गुना से अधिक कर दिया है। अब यह बोनस शेयर बांटने पर विचार कर रही है और इसे लेकर बोर्ड की बैठक का दिन भी फिक्स हो गया है। इस ऐलान पर आज इसके शेयर 18  फीसदी उछलकर एक साल के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई है लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। दिन के आखिरी में BSE पर यह 15.60 फीसदी की बढ़त के साथ 3130.60 रुपये (Anup Engineering Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3200 रुपये की ऊंचाई तक पहुंचा था।

    कब है Anup Engineering के बोर्ड की बैठक

    अनूप इंजीनियरिंग ने एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक 20 मार्च को बोर्ड की बैठक में बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार होगा। इसके लिए रिकॉर्ड डेट अभी कंपनी ने तय नहीं किया है। यह पहली बार होगा, जब बोनस शेयर बांटेगी। इससे पहले कंपनी ने 2019, 2020 और 2021 में 7-7 रुपये का डिविडेंड बांटा था। वर्ष 2022 में इसने प्रति शेयर 8 रुपये का डिविडेंड दिया था। इसके अलावा पिछले साल जुलाई 2023 में कंपनी ने प्रति शेयर 15 रुपये के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था।


    एक साल में ऐसी रही है शेयरों की चाल

    अनूप इंजीनियरिंग के शेयरों ने एक साल में निवेशकों की ताबड़तोड़ कमाई कराई है। पिछले साल 27 मार्च 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 952 रुपये पर था। इस लेवल से 11 महीने से कम समय में ही यह करीब 233 फीसदी उछलकर पिछले महीने 9 फरवरी 2024 को 3168 रुपये पर पहुंच गया था जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल है।

    Reddit IPO: चार गुना से अधिक सब्सक्राइब, वैल्यूएशन पर इतना लगा है झटका

    डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Mar 18, 2024 12:09 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।