Stock Market News: इंडस्ट्रियल मशीनरी बनाने वाली अनूप इंजीनियरिंग (Anup Engineering) के शेयरों ने एक साल में निवेशकों की झोला बेतहाशा भरी है। एक साल में इसने निवेशकों के पैसों को तीन गुना से अधिक कर दिया है। अब यह बोनस शेयर बांटने पर विचार कर रही है और इसे लेकर बोर्ड की बैठक का दिन भी फिक्स हो गया है। इस ऐलान पर आज इसके शेयर 18 फीसदी उछलकर एक साल के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई है लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। दिन के आखिरी में BSE पर यह 15.60 फीसदी की बढ़त के साथ 3130.60 रुपये (Anup Engineering Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3200 रुपये की ऊंचाई तक पहुंचा था।
कब है Anup Engineering के बोर्ड की बैठक
अनूप इंजीनियरिंग ने एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक 20 मार्च को बोर्ड की बैठक में बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार होगा। इसके लिए रिकॉर्ड डेट अभी कंपनी ने तय नहीं किया है। यह पहली बार होगा, जब बोनस शेयर बांटेगी। इससे पहले कंपनी ने 2019, 2020 और 2021 में 7-7 रुपये का डिविडेंड बांटा था। वर्ष 2022 में इसने प्रति शेयर 8 रुपये का डिविडेंड दिया था। इसके अलावा पिछले साल जुलाई 2023 में कंपनी ने प्रति शेयर 15 रुपये के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था।
एक साल में ऐसी रही है शेयरों की चाल
अनूप इंजीनियरिंग के शेयरों ने एक साल में निवेशकों की ताबड़तोड़ कमाई कराई है। पिछले साल 27 मार्च 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 952 रुपये पर था। इस लेवल से 11 महीने से कम समय में ही यह करीब 233 फीसदी उछलकर पिछले महीने 9 फरवरी 2024 को 3168 रुपये पर पहुंच गया था जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।