Reddit IPO: कम्यूनिटीज नेटवर्क रेडिट (Reddit) के आईपीओ को निवेशकों का काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और अब तक यह चार गुना से अधिक सब्सक्राइब हो चुका है। न्यूज एजेंसी रायटर्स को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। इस ओवरसब्सक्रिप्शन से यह लग रहा है कि अब रेडिट जितना वैल्यूएशन सोचकर चल रही है, उतनी वैल्यू इसकी हो जाएगी। रेडिट का टारगेट वैल्यूएशन 650 करोड़ डॉलर का है। सूत्रों के मुताबिक बुधवार को लिस्टिंग के दिन इसके शेयर 31 डॉलर से 35 डॉलर की रेंज में लिस्ट हो सकते हैं।
काफी कम हो हो चुका है Reddit का वैल्यूएशन
रेडिट को उम्मीद है कि 74.8 करोड़ डॉलर के आईपीओ की लिस्टिंग पर इसका वैल्यूएशन 650 करोड़ डॉलर का हो सकता है। हालांकि यह भी काफी कम है क्योंकि 2021 में इसने 1 हजार करोड़ डॉलर के वैल्यूएशन पर फंड जुटाया था। इसके अधिकतर यूजर्स काफी लॉयल हैं, फिर भी 2005 में लॉन्च होने के बाद हर साल यह काफी पैसे गंवा रही है। बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि फेसबुक और ट्विटर (अब एक्स) से काफी पीछे है। खुदरा निवेशकों को आकर्षित करने के लिए रेडिट ने आईपीओ के तहत 8 फीसदी हिस्सा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के कुछ यूजर्स और मॉडेरेटर्स, कुछ बोर्ड मेंबर्स के साथ-साथ एंप्लॉयीज और डायरेक्टर्स के दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के लिए आरक्षित रखा है।
यूजर्स पर निर्भरता ने बढ़ाई रेडिट की दिक्कतें
Reddit के कई यूजर्स का खास विषयों पर फोकस और कंटेंट मॉडरेशन के लिए रेडिट के ढीले रवैये से कुछ एडवरटाइजर्स के लिए एक परेशानी की बात है। अपने प्लेटफॉर्म पर कंटेंट मॉडेरेट करने के लिए रेडिट अपने यूजर्स पर ही निर्भर है। ये मॉडेरेटेर्स किसी भी समय अपना काम छोड़ सकते हैं जैसे कि पिछले साल वर्ष 2023 में उन्होंने ऐसा किया था। पिछले साल जब रेडिट ने अपने डेटा के एक्सेस के लिए थर्ड पार्टी ऐप डेवलपर्स से पैसे लेने का फैसला किया था तो इसके विरोध में कई मॉडेरेटेर्स ने अपना काम छोड़ दिया था। रेडिट पर 1 लाख ऑनलाइन फोरम हैं जिस पर विभिन्न विषयों पर चर्चा होती है। रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक इसके औसतन 7.31 करोड़ डेली एक्टिव यूनिक यूजर्स हैं जो हर दिन कम से कम एक बार रेडिट का इस्तेमाल करते हैं।