Credit Cards

Q2 में 54% बढ़ गया Safari का मुनाफा, तगड़े डिविडेंड और बोनस का तोहफा, चेक करें रिकॉर्ड डेट

Bonus Shares: लगेज कंपनी सफारी इंडस्ट्रीज (Safari Industries) ने सितंबर तिमाही के नतीजे के साथ बोनस शेयर का भी ऐलान किया है। हर शेयरहोल्डर्स को एक शेयर के बदले में एक बोनस शेयर मिलेगा। इसके अलावा कंपनी हर शेयर पर ढाई रुपये के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है जिसका रिकॉर्ड डेट भी फिक्स हो गया है। हालांकि कंपनी के इन फैसले का शेयरों पर खास असर नहीं दिख रहा है बल्कि उल्टा शेयर ही टूट गए

अपडेटेड Nov 02, 2023 पर 3:48 PM
Story continues below Advertisement
Safari के लिए सितंबर तिमाही शानदार रही। चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2023 में इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 53.7 फीसदी उछलकर 39.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Bonus Shares: लगेज कंपनी सफारी इंडस्ट्रीज (Safari Industries) ने सितंबर तिमाही के नतीजे के साथ बोनस शेयर का भी ऐलान किया है। हर शेयरहोल्डर्स को एक शेयर के बदले में एक बोनस शेयर मिलेगा। इसके अलावा कंपनी हर शेयर पर ढाई रुपये के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है जिसका रिकॉर्ड डेट भी फिक्स हो गया है। हालांकि कंपनी के इन फैसले का शेयरों पर खास असर नहीं दिख रहा है बल्कि मुनाफावसूली के चलते उल्टा शेयर ही 6 फीसदी से अधिक टूट गए। बीएसई पर दिन के आखिरी में यह 3.94 फीसदी की गिरावट के साथ 4062.90 रुपये के भाव (Safari Share Price) पर बंद हुआ है।

इंट्रा-डे में यह 6.37 फीसदी फिसलकर 3960.05 रुपए तक आ गया था। पिछले साल 26 दिसंबर 2022 को यह एक साल के निचले स्तर 1,576.45 रुपये पर था जिसके बाद 10 महीने में यह 188 फीसदी उछलकर 11अक्टूबर 2023 को 4,535 रुपये पर पहुंच गया जो इसका रिकॉर्ड हाई है।

Banking Stocks: इन पांच बैंकिंग शेयरों में पैसे लगाने की सलाह, 32% बढ़ जाएगा पोर्टफोलियो का वजन


क्या है Dividend और Bonus के लिए रिकॉर्ड डेट

सफारी एक शेयर पर एक बोनस शेयर बांटेगी और इसके तहत 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले 2.37 करोड़ बोनस शेयर शेयरहोल्डर्स को मिलेंगे। इसके लिए रिकॉर्ड डेट अभी फिक्स तो नहीं हुआ है लेकिन बोर्ड से मंजूरी मिलने के दो महीने के भीतर यानी 31 दिसंबर 2023 तक या इससे पहले ही शेयरहोल्डर्स को क्रेडिट कर दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी ने इस वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रति शेयर ढाई रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 10 नवंबर फिक्स किया गया है और इसे शेयरहोल्डर्स के खाते में 30 नवंबर या इससे पहले भेज दिया जाएगा।

Safari के लिए कैसी रही सितंबर तिमाही

सफारी के लिए सितंबर तिमाही शानदार रही। चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2023 में इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 53.7 फीसदी उछलकर 39.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान रेवेन्यू 18 फीसदी बढ़कर 370 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। ऑपरेटिंग प्रॉफिट या EBITDA भी इस दौरान 51.3 फीसदी बढ़कर 63.4 करोड़ रुपये और EBITDA मार्जिन बढ़कर 3.70 फीसदी उछलकर 17.1 फीसदी पर पहुंच गया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।