Get App

Q2 में 54% बढ़ गया Safari का मुनाफा, तगड़े डिविडेंड और बोनस का तोहफा, चेक करें रिकॉर्ड डेट

Bonus Shares: लगेज कंपनी सफारी इंडस्ट्रीज (Safari Industries) ने सितंबर तिमाही के नतीजे के साथ बोनस शेयर का भी ऐलान किया है। हर शेयरहोल्डर्स को एक शेयर के बदले में एक बोनस शेयर मिलेगा। इसके अलावा कंपनी हर शेयर पर ढाई रुपये के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है जिसका रिकॉर्ड डेट भी फिक्स हो गया है। हालांकि कंपनी के इन फैसले का शेयरों पर खास असर नहीं दिख रहा है बल्कि उल्टा शेयर ही टूट गए

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 02, 2023 पर 3:48 PM
Q2 में 54% बढ़ गया Safari का मुनाफा, तगड़े डिविडेंड और बोनस का तोहफा, चेक करें रिकॉर्ड डेट
Safari के लिए सितंबर तिमाही शानदार रही। चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2023 में इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 53.7 फीसदी उछलकर 39.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Bonus Shares: लगेज कंपनी सफारी इंडस्ट्रीज (Safari Industries) ने सितंबर तिमाही के नतीजे के साथ बोनस शेयर का भी ऐलान किया है। हर शेयरहोल्डर्स को एक शेयर के बदले में एक बोनस शेयर मिलेगा। इसके अलावा कंपनी हर शेयर पर ढाई रुपये के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है जिसका रिकॉर्ड डेट भी फिक्स हो गया है। हालांकि कंपनी के इन फैसले का शेयरों पर खास असर नहीं दिख रहा है बल्कि मुनाफावसूली के चलते उल्टा शेयर ही 6 फीसदी से अधिक टूट गए। बीएसई पर दिन के आखिरी में यह 3.94 फीसदी की गिरावट के साथ 4062.90 रुपये के भाव (Safari Share Price) पर बंद हुआ है।

इंट्रा-डे में यह 6.37 फीसदी फिसलकर 3960.05 रुपए तक आ गया था। पिछले साल 26 दिसंबर 2022 को यह एक साल के निचले स्तर 1,576.45 रुपये पर था जिसके बाद 10 महीने में यह 188 फीसदी उछलकर 11अक्टूबर 2023 को 4,535 रुपये पर पहुंच गया जो इसका रिकॉर्ड हाई है।

Banking Stocks: इन पांच बैंकिंग शेयरों में पैसे लगाने की सलाह, 32% बढ़ जाएगा पोर्टफोलियो का वजन

क्या है Dividend और Bonus के लिए रिकॉर्ड डेट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें