Bonus Shares: लगेज कंपनी सफारी इंडस्ट्रीज (Safari Industries) ने सितंबर तिमाही के नतीजे के साथ बोनस शेयर का भी ऐलान किया है। हर शेयरहोल्डर्स को एक शेयर के बदले में एक बोनस शेयर मिलेगा। इसके अलावा कंपनी हर शेयर पर ढाई रुपये के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है जिसका रिकॉर्ड डेट भी फिक्स हो गया है। हालांकि कंपनी के इन फैसले का शेयरों पर खास असर नहीं दिख रहा है बल्कि मुनाफावसूली के चलते उल्टा शेयर ही 6 फीसदी से अधिक टूट गए। बीएसई पर दिन के आखिरी में यह 3.94 फीसदी की गिरावट के साथ 4062.90 रुपये के भाव (Safari Share Price) पर बंद हुआ है।