Boss Packaging Solutions IPO Listing: गुजरात के अहमदाबाद में महज 500 स्क्वॉयर गज में 64 एंप्लॉयीज के साथ कामकाज चलाने वाली बॉस पैकेजिंग सॉल्यूशंस के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई। खुदरा निवेशकों ने इसमें ताबड़तोड़ पैसे लगाए थे और उनके दम पर यह इश्यू 136 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹66 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 82.50 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 25 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Boss Packaging Solutions Listing Gain) मिला।