BPCL Dividends: भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) अपने शेयरधारकों को डिविडेंड बांटने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए 11 अगस्त को रिकॉर्ड डेट तय किया है। रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है, जिसके आधार पर कंपनी डिविडेंड के लिए योग्य शेयरधारकों की पहचान करती है। इस बीच BPCL के शेयर मंगलवार 1 अगस्त को 0.12 फीसदी बढ़कर 377.95 रुपये के स्तर पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 0.71 फीसदी बढ़ा है। वहीं इस साल की शुरुआत से अबतक इसके शेयरों ने 13.21 फीसदी का रिटर्न दिया है।
बता दें कि BPCL भारत सरकार के स्वामित्व वाली एक लॉर्जकैप कंपनी है और इसे महारत्न कंपनी का दर्जा हासिल है। इसका मौजूदा मार्केट कैपिलाइजेशन करीब 81.59 हजार करोड़ रुपये है।
BPCL ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि वह अपने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2023 के लिए प्रति शेयर 4 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देगी। इसके लिए 11 अगस्त 2023 को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है। कंपनी ने बताया कि अभी इस डिविडेंड को लेकर शेयरधारकों से मंजूरी लेनी बाकी है।
यह मंजूरी आगामी 28 अगस्त 2023 को होने वाली शेयरधारकों की सालाना जनरल मीटिंग में लिया जाएगा। मंजूरी के बाद अगले 30 दिनों के अंदर इस डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा।
बीपीसीएल ने 18 जून 2001 के बाद से अबतक कुल 38 बार डिविडेंड बांटे हैं। पिछले 12 महीनों में इस सरकारी कंपनी ने 6.00 प्रतिस शेयर का डिविडेंड दिया है। कंपनी के मौजूदा बाजार भाव पर उसकी डिविडेंड यील्ड 1.59 फीसदी है।