Get App

बाजार चढ़ कर बंद होने से पहले दिग्गज एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग, क्या इनमें से कोई है आपके पास

Tata Steel के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने इसमें खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 153 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। Tata Steel के शेयर में 158 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 150 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 05, 2024 पर 6:27 PM
बाजार चढ़ कर बंद होने से पहले दिग्गज एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग, क्या इनमें से कोई है आपके पास
Narayan Health पर मिडकैप सेगमेंट से Chola Securities के धर्मेश कांत ने 1196 के लेवल पर खरीदारी करने की राय दी

कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन आज बाजार में मजबूती देखने को मिली। शेयरों पर नजर डालें तो जेके सीमेंट्, एबीबी इंडिया, बर्जर पेंट्स, एल्केम लैब और ट्रेंट के शेयर में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, कोल इंडिया, आईसीआईसीआई प्रू, इन्फो एज और एस्कॉर्ट्स कुबोटा के शेयर में लॉन्ग अनवाइडिंग देखने को मिली। जबकि वोडाफोन आइडिया, टाटा स्टील, बजाज ऑटो, बाटा और एसआरएफ के शेयर में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने बीपीसीएल, टाटा स्टील, पॉलीकैब और नारायण हेल्थ के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

JM Financial की सोनी पटनायक का सस्ता ऑप्शनः BPCL

JM Financial की सोनी पटनायक ने कहा कि बीपीसीएल के स्टॉक में नवंबर की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 310 के स्ट्राइक वाली कॉल 9.15 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 14/17 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 6 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

rachanavaidya.in की रचना वैद्य का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Tata Steel Future

rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से टाटा स्टील के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 158 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 150 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 153 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें