कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन आज बाजार में मजबूती देखने को मिली। शेयरों पर नजर डालें तो जेके सीमेंट्, एबीबी इंडिया, बर्जर पेंट्स, एल्केम लैब और ट्रेंट के शेयर में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, कोल इंडिया, आईसीआईसीआई प्रू, इन्फो एज और एस्कॉर्ट्स कुबोटा के शेयर में लॉन्ग अनवाइडिंग देखने को मिली। जबकि वोडाफोन आइडिया, टाटा स्टील, बजाज ऑटो, बाटा और एसआरएफ के शेयर में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने बीपीसीएल, टाटा स्टील, पॉलीकैब और नारायण हेल्थ के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
