ब्राइटकॉम ग्रुप (Brightcom Group) को अपने कारोबार में अगले 2 से 3 वर्षों में ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक दोनों ही तरीकों से अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है। यह बात कंपनी ने रविवार, 15 दिसंबर को वीकली अपडेट में कही। ऑर्गेनिक ग्रोथ से मतलब है कि जब कंपनी अपनी कैपेसिटी पर एक्सपेंड करे, जैसे कि आउटपुट और सेल्स बढ़ाकर। इनऑर्गेनिक ग्रोथ का अर्थ है मर्जर या एक्वीजीशंस।
ब्राइटकॉम ग्रुप ने अमेरिका, यूरोप और EMEA (Europe, Middle East, and Africa) जैसे बाजारों में अपने विस्तार के कारण ऐसा अनुमान लगाया। हालांकि कंपनी ने यह स्पष्ट नहीं किया कि आगे चलकर कौन सा देश इसके कारोबार में क्या योगदान देगा। इसके अलावा कंपनी ने यह भी नहीं बताया कि उसका ट्रेडिंग सस्पेंशन कब खत्म होगा।
वीकली अपडेट में कहा गया है कि कंपनी ने दोनों स्टॉक एक्सचेंजों BSE और NSE को फीस का पेमेंट कर दिया है और NSE की ओर से पूछे गए सभी सवालों का समाधान भी हो गया है। कंपनी BSE से आगे के निर्देशों का इंतजार कर रही है। ब्राइटकॉम ग्रुप ट्रेडिंग सस्पेंशन को हटाए जाने को लेकर प्रोसेस को कारगर बनाने के लिए एक्सचेंजों के साथ मीटिंग की योजना बना रही है।
कब से और क्यों बंद है शेयरों में नॉर्मल ट्रेडिंग
बता दें कि BSE और NSE के आदेश के अनुसार इस साल जून से ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों में नॉर्मल/रेगुलर ट्रेडिंग बंद है। स्टॉक्स जेड ग्रुप में कैटेगराइज हैं और शेयरहोल्डर्स केवल ट्रेड-फॉर-ट्रेड सेगमेंट में ट्रेड कर सकते हैं। इसके तहत सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही ट्रेड होता है। जुलाई-सितंबर 2023 और अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी नहीं कर पाने के चलते ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों में ट्रेडिंग सस्पेंड कर दी गई थी। सस्पेंशन की घोषणा मई में की गई थी और 14 जून से ट्रेडिंग बंद हो गई।
ब्राइटकॉम समूह के शेयरों में रेगुलर ट्रेडिंग सस्पेंड होने से 6.5 लाख से अधिक छोटे शेयरधारक मुश्किल में हैं। सितंबर के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, छोटे खुदरा निवेशक या 2 लाख रुपये तक की ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल वाले निवेशकों की Brightcom Group में 44.24% हिस्सेदारी है।
कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI ने सितंबर और दिसंबर 2023 तिमाही के लिए वित्तीय नतीजों को जारी किए जाने में देरी, रेजिग्नेशन लेटर्स का खुलासा न कर पाने, डायरेक्टर्स के इस्तीफे के खुलासे में देरी सहित अन्य फैक्टर्स को लेकर एक आदेश में कंपनी पर ₹8 लाख का जुर्माना लगाया था।
हाल ही में जारी किए थे Q2 रिजल्ट
नए वैधानिक ऑडिटर्स को अपॉइंट करने के बाद ब्राइटकॉम ग्रुप को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024 के लिए ऑडिट जल्द ही पूरा हो जाएगा। हालांकि इसके लिए कोई टाइमलाइन शेयर नहीं की गई है। कंपनी ने हाल ही में वित्तीय वर्ष 2024 की सितंबर अवधि के लिए अपने परिणाम घोषित किए हैं। ब्राइटकॉम ग्रुप ने 12 दिसंबर को वित्त वर्ष 2025 की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा की। तिमाही के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू अप्रैल-जून तिमाही की तुलना में 10.2% बढ़कर 1,302.78 करोड़ रुपये हो गया। इस बीच शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा भी जून तिमाही की तुलना में लगभग 17% बढ़कर 187 करोड़ रुपये हो गया।