Get App

निफ्टी में जल्द ही 18000 का लेवल मुमकिन, आईटी शेयरों में आगे होगी जोरदार कमाई : वैशाली पारेख

निफ्टी मिडकैप इंडेक्स ने अपना 29360 पर स्थित 200 -DMA पार कर लिया है। अब अगर निफ्टी को 17800 का लेवल छुना है तो मिडकैप शेयरों में तेजी की जरूरत होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 08, 2022 पर 11:46 AM
निफ्टी में जल्द ही 18000 का लेवल मुमकिन, आईटी शेयरों में आगे होगी जोरदार कमाई : वैशाली पारेख
नियर टर्म में निफ्टी हमें 16800-17800 के दायरे में घूमता नजर आएगा और इस दौरान हमें मिड और स्मॉलकैप स्टॉक्स में अच्छी तेजी देखने को मिलेगी

प्रभुदास लीलाधर की वैशाली पारेख 26000 के स्तर से ही आईटी इंडेक्स को लेकर काफी बुलिश है। उनका कहना है कि वह आगे भी इस सेक्टर को लेकर पॉजिटिव रह सकती हैं। प्रभुदास लीलाधर की टेक्निकल रिचर्स डेस्क की वाइस प्रेसिडेंट वैशाली पारेख का कहना है कि आईटी सेक्टर में भारी संभावनाएं हैं। आईटी इंडेक्स में 39400 के शिखर से भारी गिरावट देखने को मिली है और अभी इसने अपने निचले स्तरों से सिर्फ 25 फीसदी की भरपाई की है।

बाजार की आगे की संभावनाओं पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 1.5 महीनों में निफ्टी 14 फीसदी की छलांग मारते हुए 15200 से 17400 के लेवल पर आ गया है। अब अगर आगे बाजार को आईटी, ऑटो, एफएमसीजी हैवी वेट, एनर्जी और खासकर RIL जैसे हैवी वेट्स का सपोर्ट मिलता है तो निफ्टी हमें जल्द ही 18000 का लेवल छूता नजर आएगा।

उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि टेक्निकल नजरिए से देखें तो निफ्टी ने नीचे से काफी अच्छा उछाल दिखाया है। अब इसके लिए 17800 पर इमीडिएट शॉर्ट टर्म रजिस्टेंस नजर आ रहा है। नियर टर्म में निफ्टी हमें 16800-17800 के दायरे में घूमता नजर आएगा और इस दौरान हमें मिड और स्मॉलकैप स्टॉक्स में अच्छी तेजी देखने को मिलेगी।

निफ्टी मिडकैप इंडेक्स ने अपना 29360 पर स्थित 200 -DMA पार कर लिया है। अब अगर निफ्टी को 17800 का लेवल छुना है तो मिडकैप शेयरों में तेजी की जरूरत होगी। वैशाली पारेख का मानना है कि निफ्टी मिडकैप इंडेक्स हमें जल्द ही 32000 का लेवल छूता नजर आ सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें