प्रभुदास लीलाधर की वैशाली पारेख 26000 के स्तर से ही आईटी इंडेक्स को लेकर काफी बुलिश है। उनका कहना है कि वह आगे भी इस सेक्टर को लेकर पॉजिटिव रह सकती हैं। प्रभुदास लीलाधर की टेक्निकल रिचर्स डेस्क की वाइस प्रेसिडेंट वैशाली पारेख का कहना है कि आईटी सेक्टर में भारी संभावनाएं हैं। आईटी इंडेक्स में 39400 के शिखर से भारी गिरावट देखने को मिली है और अभी इसने अपने निचले स्तरों से सिर्फ 25 फीसदी की भरपाई की है।