Get App

500 स्मॉलकैप्स स्टॉक्स में फरवरी में आई 10-92% की गिरावट, 3% कमजोर हुआ बाजार

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में क्रमशः 5 प्रतिशत और 8.7 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 01, 2022 पर 1:35 PM
500 स्मॉलकैप्स स्टॉक्स में फरवरी में आई 10-92% की गिरावट, 3% कमजोर हुआ बाजार
Nifty PSU bank और Media इंडेक्स में 10-10 प्रतिशत की कमजोरी नजर आई

राकेश पाटिल

भारतीय बाजारों में फरवरी में अत्यधिक वोलाटिलिटी देखी गई और वैश्विक और घरेलू फैक्टर्स जैसे यूनियन बजट और रूस-यूक्रेन संकट के कारण 3 प्रतिशत की गिरावट आई। Bonanza Portfolio के हर्ष पारेख ने कहा, "इंडेक्स का स्ट्रक्चर निगेटिव हो गया है और पिछले कई कारोबारी सत्रों से डाउनवर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन अच्छे रेजिस्टेंस के रूप में काम कर रही है।" 1 फरवरी को पेश हुए बजट के चलते महीने की शुरुआत तेजी के साथ हुई लेकिन कमजोरी पीएमआई डेटा, बॉन्ड यील्ड्स और क्रूड ऑइल की बढ़ती कीमतों के बीचे मार्केट इसके तुरंत बाद दबाव में आ गया।

इसके बाद अगले 2 हफ्तों यानी 7-18 फरवरी के बीच मार्केट लगातार वोलाटाइल रहा और RBI policy की घोषणा के बीच नीचे गिरकर बंद हुआ। फरवरी के अंतिम सप्ताह में, 24 फरवरी को रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण करने के कारण बाजार में गिरावट का सिलसिला बढ़ा, जिससे बाजार में अत्यधिक वोलाटिलिटी दिखाई दी। वहीं 24 फरवरी को भारतीय बाजारों में सबसे बड़ी सिंगल डे गिरावट देखने को मिली।

FIIs ने लगातार पांचवें महीने बिकवाली जारी रखी। उन्होंने महीने के दौरान 45,720.07 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (domestic institutional investors) ने 42,084.07 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें