Get App

अंबुजा सीमेंट्स, एमसीएक्स और DELHIVERY में कौन से ट्रेड लेने पर होगी कमाई, ब्रोकरेजेज से जानें

UBS ने MCX पर कहा कि उनकी इस स्टॉक पर खरीदारी करें। उन्होंने इसका FY23-24 के लिए EPS अनुमान 2%/4% बढ़ाया है। उनका कहना है कि ऑप्शन वॉल्यूम बढ़ने से नतीजों में मजबूती देखने को मिली

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 27, 2022 पर 9:15 AM
अंबुजा सीमेंट्स, एमसीएक्स और DELHIVERY में कौन से ट्रेड लेने पर होगी कमाई, ब्रोकरेजेज से जानें
CREDIT SUISSE ने AMBUJA CEMENTS पर कहा कि कंपनी के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। कंपनी ने 9% के साथ मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ दिखाई है

सीएनबीसी-आवाज़ आपके लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे आपको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और आपको मुनाफा हो सके। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है। तो जानते है आज किन स्टॉक्स पर खरीदने, बेचने या होल्ड करने पर है टिकी हैं दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर-

CREDIT SUISSE की AMBUJA CEMENTS पर राय

CREDIT SUISSE ने AMBUJA CEMENTS पर राय देते हुए कहा कि कंपनी के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। कंपनी ने 9% के साथ मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ दिखाई है। इसके ग्रोथ प्लान से पर्दा उठने का इंतजार है। इन्होंने इस शेयर पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 335 से बढ़ाकर 470 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

Buzzing Stocks: आज फोकस में रहने वाले चेन्नई पेट्रोलियम, पीएफसी, सीएसबी बैंक, इंडस टावर्स और अन्य स्टॉक्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें