Get App

Stocks in Focus: HDFC Bank के लिए कैसी रही सितंबर तिमाही, आ गए आंकड़े, शेयरों में तेज हलचल की उम्मीद

HDFC Bank Q2 Update: कुछ दिनों पहले प्राइवेट सेक्टर में देश के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने खुलासा किया था कि इसके सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे 18 अक्टूबर को जारी होंगे। अभी बैंक ने सितंबर तिमाही के बिजनेस अपडेट जारी किए हैं। चेक करें बैंक के लिए सितंबर तिमाही कैसी रही? इसके एडवांस और डिपॉजिट्स इत्यादि की क्या स्थिति रही?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Oct 04, 2025 पर 4:02 PM
Stocks in Focus: HDFC Bank के लिए कैसी रही सितंबर तिमाही, आ गए आंकड़े, शेयरों में तेज हलचल की उम्मीद
HDFC Bank Q2 Update: चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक के लिए धमाकेदार रही।

HDFC Bank Q2 Update: चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक के लिए धमाकेदार रही। बैंक ने आज सितंबर तिमाही के बिजनेस अपडेट जारी किए जिसमें सामने आया कि सालाना आधार पर बैंक का ग्रास एडवांस 9% से अधिक और डिपॉजिट्स भी 15% से अधिक बढ़ गया। इसका असर सोमवार 6 अक्टूबर को जब स्टॉक मार्केट खुलेगा, उस दिन इसके शेयरों पर दिख सकता है। अभी इसके शेयरों के स्थिति की बात करें तो एक कारोबारी दिन पहले शुक्रवार 3 अक्टूबर को यह 0.05% की गिरावट के साथ ₹964.75 (HDFC Bank hare Price) पर बंद हुआ था।

HDFC Bank Q2 Update: खास बातें

सितंबर 2025 तिमाही में एचडीएफसी बैंक का ग्रास एडवांस ₹26.53 लाख करोड़ रहा जोकि सालाना आधार पर 9.9% और तिमाही आधार पर 4.4% अधिक है। डिपॉजिट्स एवरेज की बात करें तो सालाना आधार पर यह 15.1% और तिमाही आधार पर 2% बढ़कर सितंबर 2025 तिमाही में ₹27.1 लाख करोड़ पर पहुंच गया। बैंक का औसतन करंट अकाउंट सेविंग्स अकाउंट (CASA) भी तिमाही आधार पर 1.9% और सालाना आधार पर 8.5% बढ़कर सितंबर तिमाही में ₹8.77 लाख करोड़ पर पहुंच गया। बैंक के सीएएसए डिपॉजिट्स पीरियड की बात करें तो तिमाही आधार पर यह 1.3% और सालाना आधार पर 7.4% बढ़कर ₹9.49 लाख करोड़ पर पहुंच गया। बैंक का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट एवरेज भी सालाना आधार पर 9% और तिमाही आधार पर 1.9% उछलकर सितंबर 2025 तिमाही में ₹27.94 लाख करोड़ पर पहुंच गया।

एचडीएफसी बैंक के लिए कैसी रही जून तिमाही?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें