HDFC Bank Q2 Update: चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक के लिए धमाकेदार रही। बैंक ने आज सितंबर तिमाही के बिजनेस अपडेट जारी किए जिसमें सामने आया कि सालाना आधार पर बैंक का ग्रास एडवांस 9% से अधिक और डिपॉजिट्स भी 15% से अधिक बढ़ गया। इसका असर सोमवार 6 अक्टूबर को जब स्टॉक मार्केट खुलेगा, उस दिन इसके शेयरों पर दिख सकता है। अभी इसके शेयरों के स्थिति की बात करें तो एक कारोबारी दिन पहले शुक्रवार 3 अक्टूबर को यह 0.05% की गिरावट के साथ ₹964.75 (HDFC Bank hare Price) पर बंद हुआ था।