Get App

Apollo Hospitals Share Price : डेढ़ साल में नई कंपनी की लिस्टिंग का किया ऐलान, स्टॉक करीब 3% चढ़ा, सिटी ने दी खरीदने की सलाह

Apollo Hospitals Share Price: मॉर्गन स्टैनली ने अपोलो हॉस्पिटल्स पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि 24/7 के चलते दूसरी कंपनियों के मुकाबले ये कंपनी का स्टॉक डिस्काउंट पर नजर आ रहा है। कंपनी ने 18-21 महीने में नई कंपनी के लिस्टिंग का ऐलान किया है। कंपनी के ऐलान के मुताबिक अपोलो हॉस्पिटल्स के 100 शेयरों के बदले निवेशकों को नई कंपनी के करीब 195 शेयर मिलेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 01, 2025 पर 11:27 AM
Apollo Hospitals Share Price : डेढ़ साल में नई कंपनी की लिस्टिंग का किया ऐलान, स्टॉक करीब 3% चढ़ा, सिटी ने दी खरीदने की सलाह
Apollo Hospitals Share Price: सिटी ने अपोलो हॉस्पिटल्स पर खरीदारी की राय दी है। ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट 8260 रुपये तय किया है

Apollo Hospitals Share Price : अपोलो हॉस्पिटल्स कंपनी वैल्यू अनलॉकिंग के लिए फॉर्मेसी, डिजिटल हेल्थ और टेली हेल्थ बिजनेस को अलग करेगी। इसके बाद नई एंटिटी अलग से लिस्ट होगी। डीमर्जर प्रस्ताव को बोर्ड की मंजूरी मिल गई है। अपोलो हॉस्पिटल्स के 100 शेयरों के बदले नई कंपनी के करीब 195 शेयर मिलेंगे। आज दो ब्रोकरेज फर्मों ने इस स्टॉक पर अपनी रिपोर्ट जाहिर की है। सिटी ने इस पर बुलिश नजरिये के साथ कवरेज शुरू किया है। जबकि दूसरी तरफ मॉर्गन स्टैनली ने इस स्टॉक पर ओवरवेट नजरिया अपनाया है। जानते हैं किसने इस पर कितना टारगेट प्राइस दिया है।

कंपनी का स्टॉक सुबह 11.13 बजे के करीब 2.86 परसेंट या 207 रुपये चढ़कर 7449 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

BROKERAGES ON APOLLO HOSPITALS

Morgan Stanley On Apollo Hospitals

सब समाचार

+ और भी पढ़ें