Apollo Hospitals Share Price : अपोलो हॉस्पिटल्स कंपनी वैल्यू अनलॉकिंग के लिए फॉर्मेसी, डिजिटल हेल्थ और टेली हेल्थ बिजनेस को अलग करेगी। इसके बाद नई एंटिटी अलग से लिस्ट होगी। डीमर्जर प्रस्ताव को बोर्ड की मंजूरी मिल गई है। अपोलो हॉस्पिटल्स के 100 शेयरों के बदले नई कंपनी के करीब 195 शेयर मिलेंगे। आज दो ब्रोकरेज फर्मों ने इस स्टॉक पर अपनी रिपोर्ट जाहिर की है। सिटी ने इस पर बुलिश नजरिये के साथ कवरेज शुरू किया है। जबकि दूसरी तरफ मॉर्गन स्टैनली ने इस स्टॉक पर ओवरवेट नजरिया अपनाया है। जानते हैं किसने इस पर कितना टारगेट प्राइस दिया है।