Get App

Asian Paints पर ब्रोकरेज ने कहा- शहरी क्षेत्र में दो तिमाही बाद आयेगी तेजी,घटाया टारगेट, स्टॉक 4% से ज्यादा टूटा

Asian Paints पर नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज़ ने कहा कि इसका डिमांड आउटलुक कमजोर बना हुआ है। जिसके कारण प्रोडक्ट मिक्स अच्छा नहीं रहा। हालांकि इसका ग्रामीण आउटलुक मजबूत बना हुआ है, लेकिन शहरी क्षेत्र में दो और तिमाहियों के बाद ही तेजी नजर आएगी। ब्रोकरेज ने इस पर खरीदारी की रेटिंग देकर टारगेट प्राइस को 3,185 से घटाकर 3,000 रुपये कर दिया है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 05, 2025 पर 9:45 AM
Asian Paints पर ब्रोकरेज ने कहा- शहरी क्षेत्र में दो तिमाही बाद आयेगी तेजी,घटाया टारगेट, स्टॉक 4% से ज्यादा टूटा
Asian Paints पर अंतर्राष्ट्रीय ब्रोकरेज कंपनी गोल्डमैन सैक्स ने 2,275 रुपये के लक्ष्य के साथ अपनी बिकवाली की कॉल बरकरार रखी है

Asian Paints Share Price: भारत की सबसे बड़ी पेंट कंपनी एशियन पेंट्स लिमिटेड का तिमाही रिजल्ट विश्लेषकों को प्रभावित करने में नाकामयाब रहा। इसकी वजह से अधिकांश ने अपनी मंदी की कॉल को बरकरार रखा या अपने तेजी के टारगेट में कटौती की है। एशियन पेंट्स ने 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में शुद्ध मुनाफे में 23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,128 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। त्योहारी सीजन की कमजोर मांग के कारण कंपनी का मुनाफा घट गया। पेंट निर्माता कंपनी ने एक साल पहले की अवधि में 1,475 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था।

रेवन्यू में भी दिखी गिरावट

Q3FY25 में कंपनी का रेवन्यू 6 प्रतिशत घटकर 8,549 करोड़ रुपये हो गया। जबकि Q3FY24 में यह 9,103 करोड़ रुपये रहा था। दिसंबर तिमाही में एशियन पेंट्स के रेवन्यू में लगातार चौथी तिमाही में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, मैनेजमेंट को उम्मीद है कि अगली कुछ तिमाहियों में रेवन्यू वृद्धि लौटेगी।

कमजोर त्योहारी सीजन और शहरी मांग में कमी के परिणामस्वरूप दिग्गज पेंट्स कंपनी की मांग में कमी देखी गई। हालांकि ऑपरेटिंग मार्जिन में तिमाही आधार पर सुधार हुआ लेकिन वार्षिक आधार पर, वितरण खर्च में वृद्धि के कारण मार्जिन पर असर देखने को मिला।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें