बजाज फाइनेंस (BAJAJ FINANCE) के Q2 अपडेट्स हर पैमाने पर शानदार नजर आये। 85 लाख लोगों को नए लोन बांटे गये। नई लोन संख्या 67.6 लाख से सालाना 26% बढ़कर 85.3 लाख हो गई। AUM 2.90 लाख करोड़ रुपये हो गया। Q2 में AUM करीब 20,100 करोड़ रुपये बढ़ा। Q2 में AUM 2.18 लाख करोड़ रुपये से 33% बढ़कर 2.90 लाख करोड़ रुपये हो गया। डिपॉजिट बुक भी 39% बढ़ी। Q2 में डिपॉजिट बुक 39,422 करोड़ रुपये से 39% बढ़कर 54,800 करोड़ रुपये रही। वहीं Q2 में कंसोलिडेटेड नेट लिक्विडिटी सरप्लस 11,400 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के Q2 अपडेट के बाद ब्रोकरेज हाउसेज ने इस पर मिली जुली प्रतिक्रिया दी है।
BROKERAGE ON BAJAJ FINANCE
Jefferies On BAJAJ FINANCE
जेफरीज ने बजाज फाइनेंस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 8,830 रुपये प्रति शेयर तय किया है। Q2FY24 प्री-क्वार्टर अपडेट Q1 में 32% के मुकाबले 33% की मजबूत AUM ग्रोथ दर्शाता है। AUM Q4 में सालाना 29% बढ़ा और FY24 में हमारे 29% के अनुमान से अधिक रहा। इसके अलावा तिमाही आधार पर 7% की वृद्धि भी मजबूत है लेकिन Q1 में 9% से थोड़ी कम नजर आई। कस्टमर बेस में सालाना 22% की ग्रोथ देखने को मिली है। वही नए लोन में सालाना 26% की हायर ग्रोथ दर्ज की गई है। जमा में सालाना 40% की वृद्धि हुई है। लिक्विडिटी पर्याप्त बनी हुई है।
सिटी ने बजाज फाइनेंस पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 7,800 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q2 में बुक हुए नये लोन्स सालाना 26% की ग्रोथ नजर आई। जबकि तिमाही आधार पर जमा में 10% की ग्रोथ देखने को मिली। Q2 में कॉस्ट रेशियो संभवतः चरम पर पहुंच गया है और अब इसमें कमी आनी चाहिए। कुल मिलाकर, RoA/RoE प्रोफाइल 4.7%/25% पर अच्छी बनी रहने की उम्मीद है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)