Get App

ACC और Ambuja Cements के लिए अडानी की खास योजना से एक्सपर्ट्स का जोश बढ़ा, जानिए क्या है टारगेट प्राइस

Adani in Cement Sector: सीमेंट सेक्टर की दो दिग्गज कंपनियां एसीसी (ACC) और अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) अब अडानी ग्रुप की हो चुकी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 20, 2022 पर 6:34 PM
ACC और Ambuja Cements के लिए अडानी की खास योजना से एक्सपर्ट्स का जोश बढ़ा, जानिए क्या है टारगेट प्राइस
अडानी ग्रुप की सीमेंट कारोबार को लेकर बड़े ऐलानों पर ब्रोकरेज फर्मों में उत्साह दिख रहा है।

Adani in Cement Sector: सीमेंट सेक्टर की दो दिग्गज कंपनियां एसीसी (ACC) और अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) अब अडानी ग्रुप की हो चुकी है। अडानी ग्रुप (Adani Group) ने शुक्रवार को 650 करोड़ डॉलर में एसीसी-अंबुजा सीमेंट्स का अधिग्रहण पूरा होने का ऐलान किया था। इसके अलावा कुछ और ऐलान हुए जैसे कि प्रमोटर्स को वारंट्स के प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए 20 हजार करोड़ रुपये जुटाने, मैनेजमेंट और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में बदलाव, नई बोर्ड कमेटी का संविधान होगा।

इसके अलावा अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी के वित्त वर्ष को जनवरी-दिसंबर से बदलकर अप्रैल-मार्च करने और रजिस्टर्ड ऑफिस को अहमदाबाद स्थित अडानी कॉरपोरेट हाउस में शिफ्ट किया जाएगा। इन सब ऐलान को लेकर विभिन्न ब्रोकरेज फर्म का रिस्पांस क्या है, यहां नीचे डिटेल्स दी जा रही है।

गौतम अडानी ने कहा, सबसे प्रॉफिटेबल सीमेंट कंपनी बन जाएंगे

जेफरीज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें