CNBC-TV18 की 8 मार्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक रेटिंग एजेंसी क्रेडिट सुईस ने भारत की रेटिंग ‘Overweight’से घटाकर ‘Underweight’कर दी है। इसकी वजह कच्चे तेल की कीमतों में आ बढ़ोतरी है। क्रेडिट सुईस ने सीएनबीसी टीवी 18 को बताया है कि हमने भारत रेटिंग को रणनीतिक नजरिए ओवरवेट से घटाकर अंडरवेट किया है और भारतीय बाजार में री-एंटर करने के मौके के तलाश में है।