Dixon Technologies Share Price: चौथी तिमाही में डिक्सन टेक्नोलॉजीज के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं। चौथी तिमाही में 250 करोड़ रुपए के Exceptional Gain के चलते कंपनी का मुनाफा करीब 400 परसेंट बढ़ा। इस दौरान कंपनी की आय दो गुनी बढ़ी। वहीं मार्जिन ने भी बड़ा सरप्राइज किया। कंपनी के मोबाइल सेगमेंट का प्रदर्शन शानदार रहा। सभी सेगमेंट के मार्जिन में सुधार देखने को मिला। बोर्ड ने 8 रुपये/शेयर फाइनल डिविडेंड का ऐलान भी किया। नतीजों के बाद आज शुरुआती कारोबार में स्टॉक में 8 प्रतिशत तक गिरावट आई। इसके बाद जेएम फाइनेंशियल ने स्टॉक पर अपनी रेटिंग घटा दी है। वहीं नोमुरा ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट भी बढ़ाया है। वहीं सीएलएसए ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है जबकि मॉर्गन स्टैनली ने इस पर इक्वल वेट राय दी है।
आज ये स्टॉक बाजार के शुरुआती घंटे में 10.03 बजे 5.78 परसेंट या 957.00 रुपये गिरकर 15609 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
Brokerages On Dixon Technologies
JM Financial On Dixon Technologies
ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने स्टॉक को अपनी पिछली रेटिंग "खरीदें" को डाउनग्रेड किया। ब्रोकरेज ने रेटिंग घटाकर "होल्ड" कर दिया है। इसके लक्ष्य को भी 16,500 रुपये से घटाकर 15,650 कर दिया है।
ब्रोकरेज ने रेटिंग को डाउनग्रेड करने के पीछे तीन मुख्य कारण बताते हुए कहा कि वीवो के साथ उत्पादन शुरू करने और एचकेसी के साथ डिस्प्ले सब-असेंबली में देरी है। इसके कारण उनके अनुमानों में कटौती हुई है।
दूसरा कारण अगले कैलेंडर वर्ष में समाप्त होने वाली मोबाइल उत्पादन-लिंक्ड इंसेटिव स्कीम के साथ प्रतिस्पर्धा बढ़ने की संभावना है। ब्रोकरेज का मानना है कि इसके बाद, इंडस्ट्री सभी कंपनियों के लिए एक समान खेल का मैदान बन जाएगी।
CLSA On Dixon Technologies
सीएलएसए ने डिक्सन टेक्नोलॉजीज पर कहा कि कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। 4Q EBITDA उम्मीद के मुताबिक रहा लेकिन मुनाफा अनुमान से कम रहा। FY26/27 स्मार्टफोन वॉल्यूम 42-44m/60m संभव है। FY24/25 में 6.5m/ 28m था स्मार्टफोन वॉल्यूम देखने को मिला। PLI का फायदा कम घटने से FY27 में मार्जिन में नरमी संभव है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 19000 रुपये तय किया है।
Morgan Stanley On Dixon Technologies
मॉर्गन स्टैनली ने इस टेक्नोलॉजी स्टॉक पर इक्वल-वेट रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 8696 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का रेवेन्यू अनुमान से कम रहा जबकि EBITDA उम्मीद से 8% ज्यादा रहा। सभी सेगमेंट के मार्जिन में सुधार देखने को मिला। 34.5% के ऊंचे टैक्स के चलते मुनाफा अनुमान से कम देखने को मिला। Aditya Infotech में हिस्सा बिक्री से 250 करोड़ रुपये का वन टाइम गेन नजर आया।
Nomura On Dixon Technologies
नोमुरा ने डिक्सन टेक्नोलॉजीज पर राय देते हुए कहा कि कंपनी के Q4 के नतीजे अनुमान से अच्छे देखने को मिले। FY27 EPS के 52x पर शेयर नजर आ रहा हे। इस स्टॉक पर ब्रोकरेज ने खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट बढ़ाकर 21202 रुपये तय किया है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )