Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- Dixon Technologies पर एक एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। चौथी तिमाही में डिक्सन टेक के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं। Q4 में आय 121% बढ़ गई है। वहीं कंपनी का मुनाफा चौथी तिमाही में 4 गुना बढ़ गया। चौथी तिमाही में कंपनी का EBITDA दोगुना से ज्यादा बढ़ गया। इसके साथ ही कंपनी की मार्जिन बढ़कर 4.3% हो गई। Q4 में 250 करोड़ रुपये का एकमुश्त गेन रहा
Muthoot Finance पर दूसरे एक्सपर्ट ने रेड सिग्नल दिया। उनका कहना है कि शेयर 200DEMA के नीचे नजर आया। इसमें नये शॉर्ट बने हैं। बड़ा रेंज ब्रेकडाउन देखने को मिला
Top 20 Stocks Today- आज निफ्टी की दो कंपनियों, इंडसइंड बैंक और ONGC के नतीजे आएंगे। इंडसइंड बैंक की ब्याज से कमाई 7% घट सकती है। बैंक मुनाफे से घाटे में आ सकता है। इसके साथ ही इंडिगो, कोलगेट समेत वायदा की 6 कंपनियों के नतीजों का भी बाजार को इंतजार रहेगा। इसकी वजह से आज इन दोनों कंपनियों और वायदा की अन्य कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Dixon Technologies और Muthoot Finance सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1. BLUE STAR (GREEN)
जून सीरीज से F&O में एंट्री होगी
2. FIRSTSOURCE SOLUTIONS (GREEN)
जून सीरीज से F&O में एंट्री होगी
3. DIXON TECHNOLOGIES (GREEN)
Q4 में आय 121% और मुनाफा 4 गुना बढ़ा। EBITDA दोगुना से ज्यादा बढ़ा, मार्जिन बढ़कर 4.3% हुए। Q4 में 250 करोड़ रुपये का एकमुश्त गेन रहा
4. UNITED SPIRITS (GREEN)
Q4 में आय 9% और मुनाफा 75% बढ़ा। EBITDA ग्रोथ 38% और मार्जिन 3.2% बढ़े
5. WHIRLPOOL (GREEN)
Q4 में आय 15.6% और मुनाफा 54% बढ़ा। EBITDA में 27% की बढ़त, मार्जिन बढ़कर 9.1% हुए
6. GABRIEL INDIA (GREEN)
Q4 में कंपनी की आय 17% और मुनाफा 31% बढ़ा। EBITDA ग्रोथ 35% रही, मार्जिन बढ़कर 10.1% हुए
7. KPR MILL (RED)
KPR Mills में आज 1200 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील संभव है। ब्लॉक डील में प्रोमोटर्स 3.2% हिस्सा बेच सकते हैं। मौजूदा भाव से 10% डिस्काउंट पर फ्लो प्राइस हो सकता है
8. JK TYRE (RED)
Q4 में कंपनी की आय 1.6% बढ़ी, मुनाफा 43% घटा। EBITDA पर 25% का दबाव दिखा और मार्जिन भी 3% से ज्यादा गिरी
9. AUTOMOTIVE AXLES (RED)
Q4 में आय 2.1% घटी, मुनाफा 4.3% बढ़ा। EBITDA में करीब 2% का दबाव दिखा और मार्जिन फ्लैट रहे
10. IRCON INTERNATIONAL (GREEN)
कंपनी को साउथ वेस्टर्न रेलवे से 253 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
इसमें बड़ा रेंज ब्रेकआउट दिखा है और शेयर में नए लॉन्ग जुड़े हैं
2. CESC (GREEN)
पावर सेक्टर में मजबूत प्लेयर है। इसमें अगला सप्लाई प्वाइंट 180-181 है. इसमें लॉन्ग जुड़े हैं
3. TORRENT POWER (RED)
सभी औसत के नीचे शॉर्ट जुड़े है। इसमें 1380 के नीचे फ्रेश ब्रेकडाउन नजर आया है
4. M&M FINANCE (RED)
शेयर में नए शॉर्ट बने हैं। इसमें 2ODEMA पर क्लोजिंग हुई है
5. MUTHOOT FINANCE (RED)
शेयर 200DEMA के नीचे नजर आया। इसमें नये शॉर्ट बने हैं। बड़ा रेंज ब्रेकडाउन देखने को मिला
6. PATANJALI FOODS (RED)
अक्टूबर 2024 की रेंज को तोड़ा है इसमें नए शॉर्ट बने हैं
7. INDIAN HOTELS (RED)
इसमें 760-780 के स्तर पर बड़ी सप्लाई देखने को मिली। शेयर का 2OODEMA 736 पर है
8. NYKAA (GREEN)
10DEMA के ऊपर बरकरार है लिहाजा शेयर में शॉर्ट कवरिंग संभव है
9. ITC (GREEN)
शेयर सभी एवरेजेज के ऊपर पहुंचा इसमें 432-430 रुपये के ऊपर मजबूत बढ़ेगी
10. ONGC (GREEN)
जनवरी 2025 के बाद इसने 200DEMA छुआ है और इसमें नए लॉन्ग बने हैं
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)