Federal Bank Share Price: फेडरल बैंक के नतीजे अच्छे रहे। सालाना आधार पर बैंक का मुनाफा 13.7% बढ़कर 1,030.2 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में बैंक का मुनाफा 906.3 करोड़ रुपये रहा। बैंक का एनआईआई सालाना आधार पर 8.3% बढ़कर 2,377.4 करोड़ रुपये रहा। बैंक का ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर घटकर 4,375.5 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछली तिमाही में ये 4,553.3 करोड़ रुपये रहा था। नतीजों के बाद नोमुरा ने इस पर खरीदारी की राय दी है। जबकि मॉर्गन स्टैनली ने अंडरवेट नजरिया देते हुए कवरेज शुरु किया है। जानते हैं किस ब्रोकरेज हाउस ने कितना दिया स्टॉक पर टारगेट प्राइस-