Get App

Federal Bank Share Price: नतीजों के बाद स्टॉक करीब 3% फिसला, ब्रोकरेज से जानें अब स्टॉक में करें और खरीदारी या निकल जाने में है समझदारी

Federal Bank Share Price: फेडरल बैंक पर नोमुरा ने खरीदारी की राय दी है और इसका टारगेट 225 रुपये से घटाकर 220 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q4 नतीजे मिलेजुले रहे। बैंक के ज्यादा OPEX से ऑपरेटिंग मुनाफे पर असर देखने को मिला। छोटी अवधि में NIMs आउटलुक सुस्त रहा। इसका NIM कमजोर रहा। FY25-27 लोन ग्रोथ 17.5% से घटकर 15% होने की आशंका है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड May 02, 2025 पर 9:57 AM
Federal Bank Share Price: नतीजों के बाद स्टॉक करीब 3% फिसला, ब्रोकरेज से जानें अब स्टॉक में करें और खरीदारी या निकल जाने में है समझदारी
Federal Bank Share Price: फेडरल बैंक पर मॉर्गन स्टैनली ने अंडरवेट रेटिंग बनाये रखी है। उन्होंने इसका टारगेट 160 रुपये तय किया है

Federal Bank Share Price: फेडरल बैंक के नतीजे अच्छे रहे। सालाना आधार पर बैंक का मुनाफा 13.7% बढ़कर 1,030.2 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में बैंक का मुनाफा 906.3 करोड़ रुपये रहा। बैंक का एनआईआई सालाना आधार पर 8.3% बढ़कर 2,377.4 करोड़ रुपये रहा। बैंक का ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर घटकर 4,375.5 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछली तिमाही में ये 4,553.3 करोड़ रुपये रहा था। नतीजों के बाद नोमुरा ने इस पर खरीदारी की राय दी है। जबकि मॉर्गन स्टैनली ने अंडरवेट नजरिया देते हुए कवरेज शुरु किया है। जानते हैं किस ब्रोकरेज हाउस ने कितना दिया स्टॉक पर टारगेट प्राइस-

आज ये स्टॉक बाजार के शुरुआती घंटे में 9.48 बजे 2.82 परसेंट या 5.39 रुपये गिरकर 191.17 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

BROKERAGES ON FEDERAL BANK

NOMURA ON Federal Bank

सब समाचार

+ और भी पढ़ें