HCL TECH Share Price: एचसीएल टेक (HCL TECH) के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे। डॉलर रेवेन्यू करीब 6% बढ़ा। मार्जिन में उम्मीद से बेहतर सुधार दिखाई दिया। वहीं मुनाफे में भी 13% से ज्यादा की ग्रोथ देखने को मिली। HCL TECH की Q3 में CC आय ग्रोथ 6% रही जबकि इसके 4% रहने का अनुमान था। नई डील 3.96 अरब डॉलर के मुकाबले 1.93 अरब डॉलर रही। कंपनी का एट्रिशन रेट 14.2% से घटकर 12.8% रहा। HCL TECH के FY24 गाइडेंस के अनुसार CC रेवेन्यू ग्रोथ 5-5.5% रहने का अनुमान लगाया गया है। FY24 में मार्जिन 18-19% रहने की उम्मीद है। सीसी आय पर नजर डालें इसमें अमेरिका और यूरोप में ग्रोथ देखने को मिली है। इसमें ब्रोकरेज फर्मों ने मिला जुला नजरिया अपनाया है। मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक पर इक्वल-वेट रेटिंग दी है। जबकि सीलएलएसए ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। जानते हैं ब्रोकरेज फर्मों के टारगेट प्राइस-
मॉर्गन स्टैनली ने एचसीएल टेक पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1,470 रुपये से बढ़ाकर 1,600 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि तीसरी तिमाही में कंपनी के नतीजे अच्छे रहे हैं। रिलेटिव वैल्यूएशन के चलते इक्वलवेट रेटिंग दी है। कंपनी का सर्विस बिजनेस का प्रदर्शन अनुमान से अच्छा रहा। Q4 में भी सर्विस बिजनेस में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है। कंपनी का मार्जिन गाइडेंस 18%-19% के बीच बरकरार है।
बर्नस्टीन ने एचसीएल टेक पर मार्केट परफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1640 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने रेवन्यू और मार्जिन में तेज गिरावट के साथ एक मजबूत तिमाही का प्रदर्शन किया है। कंपनी का EBIT मार्जिन 19.8% रहा। तिमाही आधार पर 130 बीपीएस ऊपर रहा। कंपनी ने EBIT मार्जिन गाइडेंस 18% से 19% के बीच बनाए रखा
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)