एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK) के तीसरी तिमाही में शानदार नतीजे रहे। बैंक की ब्याज से कमाई 25% के उछाल के साथ 14 तिमाहियों के शिखर पर पहुंच गई है। इस अवधि में बैंक का मुनाफा 18% से ज्यादा बढ़ गया। जबकि फंड कॉस्ट बढ़ने के बावजूद बैंक की NIMs में सुधार दिखाई दिया। दिसंबर तिमाही के दौरान बैंक का मुनाफा 18.5 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 12,698 करोड़ रुपये हो गया। बैंक की दिसंबर तिमाही की शुद्ध आय पिछले साल के 26,627 करोड़ रुपये से 18.3 प्रतिशत बढ़कर 31,488 करोड़ रुपये रही। आज बाजार खुलने पर शुरुआती कारोबार में बैंक के शेयर में तेजी नजर आई। आज सुबह 9.25 बजे बैंक का शेयर 0.83 प्रतिशत या 13.25 रुपये चढ़कर 1613.90 रुपये पर कारोबार करता नजर आया।