Get App

HDFC BANK का शेयर नतीजों के बाद 13 रुपये चढ़ा, ब्रोकरेज से जानें स्टॉक पर कमाई की रणनीति

HDFC BANK पर BOFA SECURITIES ने खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 2000 रुपये तय किया है। उन्होंने कहा कि बैंक की ग्रोथ तीसरी तिमाही में अच्छी रही है। इसकी आरओई, एनआईएम ग्रोथ आगे भी अच्छी रहने का अनुमान है। रिटेल एंड कमर्शियल और रूरल बुक में लोन ग्रोथ देखने को मिली है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 16, 2023 पर 9:38 AM
HDFC BANK का शेयर नतीजों के बाद 13 रुपये चढ़ा, ब्रोकरेज से जानें स्टॉक पर कमाई की रणनीति
HDFC BANK पर KOTAK INSTL EQ ने खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसका लक्ष्य 1800 रुपये तय किया है

एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK) के तीसरी तिमाही में शानदार नतीजे रहे। बैंक की ब्याज से कमाई 25% के उछाल के साथ 14 तिमाहियों के शिखर पर पहुंच गई है। इस अवधि में बैंक का मुनाफा 18% से ज्यादा बढ़ गया। जबकि फंड कॉस्ट बढ़ने के बावजूद बैंक की NIMs में सुधार दिखाई दिया। दिसंबर तिमाही के दौरान बैंक का मुनाफा 18.5 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 12,698 करोड़ रुपये हो गया। बैंक की दिसंबर तिमाही की शुद्ध आय पिछले साल के 26,627 करोड़ रुपये से 18.3 प्रतिशत बढ़कर 31,488 करोड़ रुपये रही। आज बाजार खुलने पर शुरुआती कारोबार में बैंक के शेयर में तेजी नजर आई। आज सुबह 9.25 बजे बैंक का शेयर 0.83 प्रतिशत या 13.25 रुपये चढ़कर 1613.90 रुपये पर कारोबार करता नजर आया।

BROKERAGES ON HDFC BANK

BERNSTEIN ON HDFC BANK

बर्नस्टीन ने एचडीएफसी पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 2,200 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि इसकी डिपॉजिट में ग्रोथ पॉजिटिव रही है। जबकि ब्रांच संख्या में भी जोरदार इजाफा हुआ है। Q3FY23 में इसके नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें