HCL Tech Share Price: पहली तिमाही में एचडीएफसी लाइफ (HDFC LIFE) के नतीजे मिले-जुले रहे। कंपनी का Total Annual Premium Equivalent यानी APE में 12% से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली। इस दौरान VNB में 13% की ग्रोथ नजर आई। हालांकि मार्जिन में कोई बदलाव नहीं हुआ। पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 478 करोड़ रुपये से बढ़कर 546 करोड़ रुपये रहा। प्रीमियम आय 12,510 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,466 करोड़ रुपये रही। सॉल्वेंसी रेश्यो 186% से बढ़कर 192% रहा। इस दौरान AUM सालाना आधार पर 14.7% बढ़कर 3.56 लाख करोड़ रुपये रही। नतीजों के बाद इसमें निवेश के लिहाज से एचएसबीसी ने खरीदारी की राय दी है। जबकि मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट नजरिया अपनाया है।