Credit Cards

होम फर्स्ट फाइनेंस, एप्टस वैल्यू हाउसिंग और आधार हाउसिंग फाइनेंस में 17 से 22% तक उछाल संभव, बर्नस्टीन की आउटपरफॉर्म रेटिंग

HomeFirst Finance के शेयर पर ब्रोकरेज ने लक्ष्य मूल्य 1,650 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। ये लक्ष्य मूल्य शेयर एनएसई पर पिछले बंद भाव से 22 प्रतिशत की वृद्धि की संभावना दर्शाता है। अंतर्राष्ट्रीय ब्रोकरेज ने कहा कि कंपना का छोटा साईज इसके तेज विकास को संभव बनाता है, जिससे इसे प्रतिस्पर्धियों की तुलना में अधिक लाभ मिल सकता है

अपडेटेड Jul 10, 2025 पर 9:47 AM
Story continues below Advertisement
Aadhar Housing Finance पर ब्रोकरेज ने 550 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य दिया गया है। इसका मतलब है कि एनएसई पर पिछले बंद भाव से इसमें 22.5 प्रतिशत की वृद्धि होगी

गुरुवार 10 जुलाई को हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के शेयरों पर बाजार का फोकस रहने संभावना है। ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन ने चार लिस्टेड कंपनियों पर कवरेज शुरू किया है। इनका इस सेक्टर के प्रति सकारात्मक नजरिया है। उन्होंने संरचनात्मक विकास के अवसरों और व्यावसायिक मॉडल के चलते इस पर पॉजिटिव नजरिया अपनाया है। ब्रोकरेज ने होमफर्स्ट फाइनेंस (HomeFirst Finance), एप्टस वैल्यू हाउसिंग (Aptus Value Housing) और आधार हाउसिंग फाइनेंस (Aadhar Housing Finance) को 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग दी है, जबकि आवास फाइनेंसर्स (Aavas Financiers) को 'मार्केट परफॉर्म' रेटिंग दी है।

HomeFirst Finance

होमफर्स्ट फाइनेंस के लिए ब्रोकरेज ने लक्ष्य मूल्य 1,650 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। ये शेयर एनएसई पर पिछले बंद भाव से 22 प्रतिशत की वृद्धि की संभावना दर्शाता है। अंतर्राष्ट्रीय ब्रोकरेज ने कंपनी की अपने परिचालन मॉडल को कई राज्यों में लगातार बनाये रखने की क्षमता पर प्रकाश डाला। उनका कहना है कि इसका छोटा साईज इसके तेज विकास को संभव बनाता है, जिससे इसे प्रतिस्पर्धियों की तुलना में अधिक लाभ मिल सकता है।


Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

Aptus Value Housing

एप्टस वैल्यू हाउसिंग पर 400 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य दिया गया है। ये एनएसई पर पिछले बंद भाव 342 रुपये से 17 प्रतिशत की वृद्धि की संभावना दर्शाता है। बर्नस्टीन ने कहा कि कंपनी के फिक्स्ड-रेट लोन में उच्च हिस्सेदारी और छोटे व्यवसायों को ऋण देने में निवेश, गिरती ब्याज दरों के माहौल में इसे बेहतर स्थिति में रखते हैं। इसका वैल्यूशन वाजिब लग रहा है।

Aadhar Housing Finance

आधार हाउसिंग फाइनेंस पर ब्रोकरेज ने 550 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य दिया गया है। इसका मतलब है कि एनएसई पर पिछले बंद भाव से इसमें 22.5 प्रतिशत की वृद्धि होगी। अपने प्रतिस्पर्धियों के बीच सबसे बड़ी और भौगोलिक रूप से सबसे डाइवर्सिफाईड कंपनी होने के नाते, बर्नस्टीन को उम्मीद है कि यह लगभग 20 प्रतिशत AUM CAGR की स्थिर वृद्धि दर को बनाए रखेगी।

Aavas Financiers

आवास फाइनेंसर्स पर 2,070 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य के साथ बर्नस्टीन ने इस पर 'मार्केट परफॉर्म' रेटिंग दी गई है। ब्रोकरेज ने इस पर पिछले बंद भाव से 5 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया है। बर्नस्टीन ने कमजोर यील्ड, ग्रोथ में हालिया मंदी और भौगोलिक विस्तार के असंगत परिणामों को इसके प्रति अधिक सतर्क रुख का कारण बताया। ब्रोकरेज ने आगे कहा कि निकट भविष्य में इसमें रिबाउंड की संभावना है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।