Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा
Top 20 Stocks Today- NCL Industries पर एक एक्सपर्ट ने रेड सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q1 में सीमेंट प्रोडक्शन सालाना आधार पर 5% घटकर 6.34 MT रहा। Q1 में सीमेंट डिस्पैच 4% घटकर 6.28 MT रहा। Q1 में सीमेंट बोर्ड प्रोडक्शन 17% घटकर 17,432 MT रहा। Q1 में सीमेंट बोर्ड डिस्पैच 41% घटकर 11,159 MT रहा
Bajaj Finserv पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि शेयर कल सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ
Top 20 Stocks Today - सरकार अक्टूबर तक IDBI बैंक में हिस्सा बिकवाली का काम पूरा कर सकती है। सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आई है। इसके साथ ही LIC को OFFER FOR SALE यानी OFS के लिए सरकार से मंजूरी मिल गई है। इसकी वजह से आज बैंकिंग और इंश्योरेंस कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इसके शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए NCL Industries और Bajaj Finserv सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1) IEX (GREEN)
आज MCX इलेक्ट्रिसिटी वायदा लॉन्च करेगा
2) IDBI BANK (GREEN)
सूत्रों के मुताबिक अक्टूबर तक सरकार बैंक में हिस्सा बिक्री प्रक्रिया पूरी करेगी। बैंक के OFS के लिए भी LIC को सरकार से मंजूरी मिली
3) LIC (RED)
सूत्रों के मुताबिक IDBI बैंक के OFS के लिए कंपनी को सरकार से मंजूरी मिली
4) NCL INDUSTRIES (RED)
सालाना आधार पर Q1 में सीमेंट प्रोडक्शन 5% घटकर 6.34 MT रहा। Q1 में सीमेंट डिस्पैच 4% घटकर 6.28 MT रहा। Q1 में सीमेंट बोर्ड प्रोडक्शन 17% घटकर 17,432 MT रहा। Q1 में सीमेंट बोर्ड डिस्पैच 41% घटकर 11,159 MT रहा। Q1 में RMC प्रोडक्शन और बिक्री 8% घटकर 73,991 CuM रहा। Q1 में डोर प्रोडक्शन और बिक्री 75% घटकर 1,610 यूनिट रहा
5) HCL TECH (GREEN)
Astemo Cypremo के साथ करार किया। ऑटोनॉमस और स्मार्ट व्हीकल इकोसिस्टम के लिए करार किया
6) BLUE DART (GREEN)
कंपनी ने राखी एक्सप्रेस कैम्पेन लॉन्च किया। फेस्टिव शिपमेंट्स पर 50% तक की छूट का ऑफर दिया है
7) VARUN BEVERAGES (GREEN)
HSBC ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 620 रुपये प्रति शेयर तय किया है
8) PRESTIGE ESTATES (GREEN)
मॉर्गन स्टैनली ने इस पर ओवरवेट कॉल दी है। इसका टारगेट 1700 रुपये दिया है
9) PFC (GREEN)
मॉर्गन स्टैनली ने इस पर ओवरवेट कॉल दी है। इसका टारगेट 508 रुपये दिया है
10) REC (GREEN)
मॉर्गन स्टैनली ने इस पर ओवरवेट कॉल दी है। इसका टारगेट 485 रुपये दिया है
न्यू एज कंपनी के स्टॉक में शॉर्ट कवर देखा गया/थोड़ा लॉन्ग कवर देखा गया/रेंज ब्रेकआउट की संभावना बनी है
4. HUL (GREEN)
शेयर लगातार दूसरे दिन 200DEMA के ऊपर बंद हुआ
5. DABUR (GREEN)
शेयर लगातार दूसरे दिन 200DEMA के ऊपर बंद हुआ
6. ICICI PRU LIFE (GREEN)
शेयर दिसंबर 2024 के बाद के उच्चतम स्तरों पर बंद हुआ
7. KOTAK BANK (GREEN)
तिमाही अपडेट के बाद मजबूत तकनीकी प्लेसमेंट देखने को मिला। ओआई में लॉन्ग देखा गया
8. POWER GRID (GREEN)
शेयर कल सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ
9. ULTRATECH CEMENT (GREEN)
शेयर कल रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी जारी रहने की उम्मीद है
10. GMR AIRPORTS (GREEN)
इसमें 91 के क्रिटिकल सप्लाई जोन को पार कर लिया गया
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)