Get App

Kotak Mahindra Bank Share Price: स्टॉक करीब 4% उछला, अच्छे बिजनेस अपडेट से शेयर में जोश, जानें ब्रोकरेजेज की राय

Kotak Mahindra Bank Share Price: कोटक महिंद्रा बैंक पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 2650 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि बैंक के Q1 अपडेट्स से अच्छी ग्रोथ के संकेत मिल रहे हैं। बैंक ने सुस्त माहौल के बीच अच्छा परफॉरर्मेंस करके दिखाया है। इसकी बैलेंस सीट मजबूत नजर आ रही है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 08, 2025 पर 9:30 AM
Kotak Mahindra Bank Share Price: स्टॉक करीब 4% उछला, अच्छे बिजनेस अपडेट से शेयर में जोश, जानें ब्रोकरेजेज की राय
Kotak Mahindra Bank Share Price: विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग दी है और 2550 रुपये का टारगेट दिया है

Kotak Mahindra Bank Share Price: कोटक बैंक के पहली तिमाही के अच्छे बिजनेस अपडेट्स पेश किये हैं। सालाना आधार पर कुल डिपॉजिट 14.6% बढ़ा है। लोन ग्रोथ में भी 14% की ग्रोथ नजर आई है। CASA में भी करीब 8 परसेंट का उछाल देखने को मिला है। पहली तिमाही में Q1 में कुल डिपॉजिट 14.6% बढ़कर 4.47 लाख करोड़ रुपये रहा। Q1 में नेट एडवांसेज 14% बढ़कर 3.89 लाख करोड़ रुपये रहा। Q1 में CASA 7.9% बढ़कर 1.94 लाख करोड़ रुपये रहा। कंपनी के बिजनेस अपडेट से उत्साहित होकर जेफरीज ने इस बुलिश कवरेज शुरू किया है जबकि मॉर्गन स्टैनली ने इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है।

आज ये स्टॉक बाजार के शुरुआती घंटे में सुबह 9.24 बजे 3.96 परसेंट या 83.30 रुपये चढ़ कर 2234.10 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

Morgan Stanley On Kotak Mahindra Bank

मॉर्गन स्टैनली ने कोटक महिंद्रा बैंक बिजनेस अपडेट के बाद अपनी रिपोर्ट में कहा कि बैंक के Q1 अपडेट्स से अच्छी ग्रोथ के संकेत मिल रहे हैं। बैंक ने सुस्त माहौल के बीच अच्छा परफॉरर्मेंस करके दिखाया है। इस निजी बैंक की बैलेंस सीट मजबूत नजर आ रही है। उनका कहना है कि औसत आधार पर डिपॉजिट ग्रोथ 5% तिमाही दर तिमाही बढ़ी है। जबकि सालाना आधार पर 13% बढ़ी है। CASA की ग्रोथ 2% तिमाही दर तिमाही रही और सालाना आधार पर 4% के रूप में धीमी रही। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 2650 रुपये तय किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें