Kotak Mahindra Bank Share Price: कोटक बैंक के पहली तिमाही के अच्छे बिजनेस अपडेट्स पेश किये हैं। सालाना आधार पर कुल डिपॉजिट 14.6% बढ़ा है। लोन ग्रोथ में भी 14% की ग्रोथ नजर आई है। CASA में भी करीब 8 परसेंट का उछाल देखने को मिला है। पहली तिमाही में Q1 में कुल डिपॉजिट 14.6% बढ़कर 4.47 लाख करोड़ रुपये रहा। Q1 में नेट एडवांसेज 14% बढ़कर 3.89 लाख करोड़ रुपये रहा। Q1 में CASA 7.9% बढ़कर 1.94 लाख करोड़ रुपये रहा। कंपनी के बिजनेस अपडेट से उत्साहित होकर जेफरीज ने इस बुलिश कवरेज शुरू किया है जबकि मॉर्गन स्टैनली ने इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है।