Get App

M&M फाइनेंस, LIC हाउसिंग और कजारिया के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्मों से जानें कमाई की रणनीति

M&M FINANCE पर मॉर्गन स्टैनली और जेफरीज ने अपनी राय जाहिर की है। जबकि LIC HOUSING फाइनेंस पर भी मॉर्गन स्टैनली ने अपनी कॉल दी है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 03, 2022 पर 9:32 AM
M&M फाइनेंस, LIC हाउसिंग और कजारिया के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्मों से जानें कमाई की रणनीति
M&M FINANCE पर MS ने रणनीति बताते हुए इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसमें 225 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। उनका कहना है कि कंपनी का मुनाफा अनुमान से अधिक रहा क्योंकि इसके प्रोविजंस काफी कम रहे

किसी भी शेयर में उछाल या गिरावट उस कंपनी के अपने प्रदर्शन के अलावा उस सेक्टर में आये हुए उतार-चढ़ाव पर भी निर्भर करता है। बाजार में बैठे हुए दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज इन सभी बातों पर नजदीकी नजर बनाये रखते हैं। ब्रोकरेज हाउसेज के एक्सपर्ट और विश्लेषक अपने अध्ययन और विश्लेषण से बाजार में हुए छोटे-बड़े बदलावों के आधार पर निवेशकों के लिए सलाह पेश करते हैं। आज दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों ने कई स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है। एमएंडएम फाइनेंस पर मॉर्गन स्टैनली और जेफरीज ने अपनी राय दी है। वहीं एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस पर भी मॉर्गन स्टैनली ने अपनी कॉल दी है। जबकि कजारिया सिरामिक्स पर जेफरीज ने अपनी रणनीति बताई है। जानते हैं इन ब्रोकरेज फर्मों ने इन स्टॉक्स पर विशेष रूप से क्या रेटिंग्स दी है-

MS On M&M FINANCE ; Overweight Rating ; Target At 225/Share

MS की M&M FINANCE पर रणनीति

MS ने M&M FINANCE पर रणनीति बताते हुए इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसमें 225 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। उनका कहना है कि कंपनी का मुनाफा अनुमान से ज्यादा रहा क्योंकि इसके प्रोविजंस काफी कम रहे। अनुमान से कमजोर PPoP निगेटिव नजर आई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें