सबसे बड़े गेम शो खिलाड़ी नंबर वन में आपका स्वागत है। आज नए हफ्ते का तीसरा दिन है। इस बार का मुकाबला बेहद खास है। आज से पिछले तीन हफ्तों के विजेता, विकास सालुंखे, श्रीकांत चौहान और राजा वेंकटरमन मुकाबला करेंगे और हमें मिलेगा फरवरी का खिलाड़ी नंबर वन। इन तीनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने मुकाबलों में कल रिटर्न कमाया है। विकास सालुंखे ने करीब 6 प्रतिशत श्रीकांत चौहान ने करीब 3.07 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न और राजा वेंकटरमन ने 0.25 प्रतिशत निगेटि रिटर्न बनाए हैं।