Get App

नायका और जी एंटरटेनमेंट के कमजोर तिमाही नतीजों के बाद भी स्टॉक्स पर आखिर क्यों बुलिश हैं ब्रोकरेज हाउस

Nykaa पर गोल्डमैन सैक्स ने न्यूट्रल रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 200 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि Fashion Growth ने उन्हें पॉजिटिव रूप से चकित किया है। जबकि BPC Segment ने निगेटिव रूप से चकित किया है। गोल्डमैन सैक्स का मानना है कि लोअर ग्रॉस मार्जिन की वजह से मुनाफा अनुमान से कम रहा

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 14, 2023 पर 10:42 AM
नायका और जी एंटरटेनमेंट के कमजोर तिमाही नतीजों के बाद भी स्टॉक्स पर आखिर क्यों बुलिश हैं ब्रोकरेज हाउस
ZEE ENTERTAINMENT पर सिटी ने खरीदारी की राय देकर इसके शेयर का लक्ष्य 280 रुपये प्रति शेयर तय किया है

नायका (NYKAA) ने तीसरी तिमाही में मिले-जुले नतीजे पेश किये हैं। आय में 33 परसेंट का उछाल देखने को मिला है। लेकिन मुनाफे में 71 परसेंट की कमी नजर आई है। तीसरी तिमाही में कंपनी की मार्जिन में भी दबाव देखने को मिला है। सालाना आधार पर वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 71% घटकर 8.1 करोड़ रुपये रहा। इस स्टॉक पर नतीजों के बाद मुनाफे में कमी के बावजूद जेफरीज बुलिश नजर आ रहे हैं। वहीं जी एंटरटेनमेंट (ZEE ENTERTAINMENT) का वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में मुनाफा अनुमान से कमजोर रहा। तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 91.9% घटकर 24.31 करोड़ रुपये रहा। विज्ञापन आय 1261 करोड़ रुपये से 16% घटकर 1064 करोड़ रुपये रही। जबकि कंपनी की सब्सक्रिप्शन आय 790 करोड़ रुपये से 13% बढ़कर 894 करोड़ रुपये रही। जानते हैं इस स्टॉक पर ब्रोकरेज का क्या है नजरिया-

BROKERAGES ON NYKAA

JEFFERIES ON NYKAA

जेफरीज ने नायका पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 200 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Fashion & Others की वजह से Q3 में GMV Growth देखने को मिली। कंपनी की EBITDA Margin अनुमान के मुताबिक रही।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें