नायका (NYKAA) ने तीसरी तिमाही में मिले-जुले नतीजे पेश किये हैं। आय में 33 परसेंट का उछाल देखने को मिला है। लेकिन मुनाफे में 71 परसेंट की कमी नजर आई है। तीसरी तिमाही में कंपनी की मार्जिन में भी दबाव देखने को मिला है। सालाना आधार पर वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 71% घटकर 8.1 करोड़ रुपये रहा। इस स्टॉक पर नतीजों के बाद मुनाफे में कमी के बावजूद जेफरीज बुलिश नजर आ रहे हैं। वहीं जी एंटरटेनमेंट (ZEE ENTERTAINMENT) का वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में मुनाफा अनुमान से कमजोर रहा। तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 91.9% घटकर 24.31 करोड़ रुपये रहा। विज्ञापन आय 1261 करोड़ रुपये से 16% घटकर 1064 करोड़ रुपये रही। जबकि कंपनी की सब्सक्रिप्शन आय 790 करोड़ रुपये से 13% बढ़कर 894 करोड़ रुपये रही। जानते हैं इस स्टॉक पर ब्रोकरेज का क्या है नजरिया-