Get App

Paytm के शेयर एक महीने में 15.75% चढ़े, गोल्डमैन सैक्स को 1050 रुपए तक जाने की उम्मीद

सोमवार को कारोबार के अंत में Paytm 5.59% चढ़कर 746.30 रुपए पर बंद हुआ है. कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में विजय शेखर शर्मा ने ब्लूमबर्ग को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वह निवेशकों का भरोसा वापस जीतने के मिशन पर है और इसके लिए वह 'रिवाइंड और रीसेट' की नीति अपनाकर चल रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 02, 2022 पर 7:09 AM
Paytm के शेयर एक महीने में 15.75% चढ़े, गोल्डमैन सैक्स को 1050 रुपए तक जाने की उम्मीद
विजय शेखर शर्मा ने कहा कि अब कंपनी का फोकस ग्रोथ पर नहीं मुनाफे पर है

Paytm Share Price: Paytm के फाउंडर और CEO विजय शेखर शर्मा ने ब्लूमबर्ग को दिए एक इंटरव्यू में वादा किया था कि उनका फोकस अब कंपनी पर निवेशकों का भरोसा जगाना है। कंपनी अभी लॉस में चल रही है और विजय शेखर शर्मा ने कहा था कि अब उनका पूरा फोकस कंपनी को प्रॉफिटेबल बनाना है। फिस्कल ईयर 2022 के अंत तक कंपनी का रेवेन्यू 1 अरब डॉलर से ज्यादा था। विजय शेखर शर्मा ने कहा कि अब कंपनी का फोकस ग्रोथ से हटाकर मुनाफे पर बढ़ाया जाएगा।

ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने Paytm के शेयरों को खरीदने की सलाह देते हुए उसका नया टारगेट प्राइस 1050 रुपए तय किया है। इससे पहले गोल्डमैन सैक्स ने 1070 रुपए टारगेट प्राइस तय किया था। सोमवार को कारोबार के अंत में Paytm 5.59% चढ़कर 746.30 रुपए पर बंद हुआ है।

क्या है Paytm का मकसद?

पिछले हफ्ते कंपनी की योजनाओं पर बात करते हुए विजय शेखर शर्मा ने कहा, "हमारा टारगेट रेवेन्यू बढ़ाकर 1 अरब डॉलर करना था। अब हमने इसे हासिल कर लिया है। इसलिए अब हम प्रॉफिट पर फोकस बढ़ाएंगे।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें