पॉलीकैब इंडिया (Polycab India), केईआई इंडस्ट्रीज (KEI Industries) और आरआर केबल (RR Kabel) जैसे केबल और वायर शेयरों में सोमवार, 14 जुलाई को बढ़त दर्ज की गई। ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने कहा कि वह इस सेक्टर के प्रति सकारात्मक हैं। ब्रोकरेज इन शेयरों में 24% तक की तेजी का अनुमान लगा रहे हैं। ब्रोकरेज ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 तक भारत का केबल और वायर बिजनेस ₹90,000 करोड़ का होने का अनुमान है। भविष्य में इस सेक्टर के ऊपर की ओर बढ़ने का अनुमान है। वहीं वित्त वर्ष 2025-28 के दौरान सेक्टर में 12% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) दिख सकती है। इससे वित्त वर्ष 2028 तक सेक्टर के ₹1.25 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है।