BAJAJ FINANCE के 2 लोन प्रोडक्ट पर RBI की रोक से 2% टूटा शेयर, ब्रोकरेज फर्मों से जानें स्टॉक पर आगे की रणनीति

BAJAJ FINANCE पर जेफरीज ने खरीदारी की रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 9,470 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक आरबीआई ने कंपनी से 2 डिजिटल लोन भुगतान के तहत मंजूरी और वितरण रोकने को कहा है। इसका कंपनी पर सीमित वित्तीय असर होगा क्योंकि इंस्टा ईएमआई कार्ड के ग्राहकों की संख्या कुल ग्राहक संख्या का 5% है

अपडेटेड Nov 16, 2023 पर 10:04 AM
Story continues below Advertisement
BAJAJ FINANCE पर सीएलएसए ने खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 9500 रुपये तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    BAJAJ FINANCE SHARE PRICE:  बजाज फाइनेंस (BAJAJ FINANCE) का स्टॉक आज फोकस में रहेगा। कंपनी के 2 लोन प्रोडक्ट पर RBI की रोक लगी है। आरबीआई द्वारा कंपनी के eCOM और Insta EMI Card से लोन पर रोक लगाई गई है। कंपनी पर डिजिटल लेंडिंग गाइडलाइंस के नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा है। कंपनी ग्राहकों को दोनों प्रोडक्ट के फैक्ट स्टेटमेंट जारी नहीं करती है। इस पर बजाज फाइनेंस की सफाई में कहा गया है कि RBI के एक्शन के वित्तीय कारोबार पर असर नहीं होगा। दोनों लोन प्रोडक्ट के फैक्ट स्टेटमेंट जारी किये गये हैं। हालांकि आरबीआई के इस एक्शन से बाजार में स्टॉक पर क्या असर होगा इसके लिए जानते हैं ब्रोकरेज फर्मों का स्टॉक पर नजरिया-

    आरबीआई की रोक का असर आज स्टॉक पर देखने को मिला। Bajaj Finance का स्टॉक शुरुआती कारोबार में पिछले बंद भाव से करीब 2 प्रतिशत टूटकर 7,217 रुपये के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आया।

    BROKERAGES ON BAJAJ FINANCE


    JEFFERIES On BAJAJ FINANCE

    जेफरीज ने बजाज फाइनेंस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 9,470 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि एक आश्चर्यजनक कदम उठाते हुए आरबीआई ने कंपनी से 2 डिजिटल लोन भुगतान के तहत मंजूरी और वितरण रोकने को कहा है। हालांकि यह निगेटिव है लेकिन करेक्शन की स्पीड से प्रोडक्ट्स रीइंस्टेट हो सकेंगे। इसका कंपनी पर सीमित वित्तीय असर होगा क्योंकि इंस्टा ईएमआई कार्ड के ग्राहकों की संख्या कुल ग्राहक संख्या का 5% है। इंस्टा ईएमआई कार्ड डिस्बर्सल का सिर्फ 0.2% होने का अनुमान है।

    Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

    MS On BAJAJ FINANCE

    मॉर्गन स्टैनली ने बजाज फाइनेंस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 10300 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी को लगता है कि आरबीआई के कदम का कोई महत्वपूर्ण वित्तीय प्रभाव नहीं पड़ेगा। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि नए डिजिटल ईएमआई कार्ड का अधिग्रहण इससे प्रभावित नहीं हुआ है। हालांकि निकट भविष्य में स्टॉक दबाव में रह सकता है। ऐसा लगता है कि समस्या को जल्द ही हल किया जा सकता है। इससे EPS पर प्रभाव कम हो जाएगा।

    CLSA On BAJAJ FINANCE

    सीएलएसए ने बजाज फाइनेंस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 9500 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि इसे आरबीआई के दिशानिर्देशों के बड़े उल्लंघन की बजाय एक ऑपरेशनल उल्लंघन के रूप में देखना चाहिए। इसका समाधान एक से दो तिमाही में हो जाने की उम्मीद है। हालांकि ये प्रतिबंध लागू हो गया है लिहाजा अनुमान है कि इससे मुनाफे पर 6% असर पड़ेगा।

    Citi On BAJAJ FINANCE

    सिटी ने बजाज फाइनेंस पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 8,375 रुपये तय किया है। सिटी ने कहा कि वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में 1.34 करोड़ इंस्टा ईएमआई कार्ड डिजिटल रूप से हासिल किये गये। जबकि डिजिटल ईएमआई कार्ड से बी2बी लोन की संख्या बुक किये गये लोन का 3.8-4.2 प्रतिशत रही।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: Nov 16, 2023 9:40 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।