भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक और NBFCs की प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग के नियम आसान कर दिये हैं। आरबीआई के नये फैसले के तहत अब अंडरकंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट के लिए एक परसेंट की प्रोविजनिंग करनी होगी। पिछले साल मई के ड्रॉफ्ट में 5% प्रोविजनिंग का प्रस्ताव दिया गया था। प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग के नियम आसान किया जाने REC, PFC और IREDA के लिए पॉजिटिव खबर है। इसकी वजह से आज बाजार में REC, PFC और IREDA के शेयर फोकस में रहेंगे। आरबीआई द्वारा प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग के नियम आसान किये जाने के बाद इस सेक्टर की कंपनियों पर ब्रोकरेज फर्मों ने अपनी रिपोर्ट निकाली है। जानते हैं नये नियमों को लेकर ब्रोकरेज फर्मो का नजरिया क्या है।