Get App

RBI ने स्मॉल फाइनेंस बैंक्स पर जारी किया नया सर्कुलर, ब्रोकरेज फर्मों से जानें सेक्टर पर कैसा होगा असर

बाजार में स्मॉल फाइनेंस बैंक्स पर नजरें बनी हैं। इसकी वजह ये है कि RBI ने स्मॉल फाइनेंस बैंक्स पर नया सर्कुलर जारी किया है। इस सर्कुलर से FY26 से SFBs को राहत मिलेगी। नये सर्कुलर के तहत प्रायॉरिटी सेक्टर लेंडिंग की जरूरत 75% से घटकर 60% होगी। आरबीआई ने FY26 से प्रॉयोरिटी सेक्टर लैंडिंग से जुड़े नियम आसान किये हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 23, 2025 पर 11:54 AM
RBI ने स्मॉल फाइनेंस बैंक्स पर जारी किया नया सर्कुलर, ब्रोकरेज फर्मों से जानें सेक्टर पर कैसा होगा असर
RBI के नये सर्कुलर पर मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि इससे PSL का एडिशनल कंपोनेंट 35% के बजाए 20% होगा। कुल PSL की जरूरत भी 75% से घटकर 60% हो जायेगी

स्मॉल फाइनेंस बैंक्स पर आज बाजार की नजरें बनी हैं। RBI ने स्मॉल फाइनेंस बैंक्स पर नया सर्कुलर जारी किया है। FY26 से SFBs को राहत मिलेगी। नये सर्कुलर के तहत Priority Sector Lending की जरूरत 75% से घटकर 60% होगी। आरबीआई ने FY26 से प्रॉयोरिटी सेक्टर लैंडिंग से जुड़े नियम आसान किये हैं। PSL का एडिशनल कंपोनेंट 35% के बजाए 20% होगा। आरबीआई का कहना है कि कुल PSL की जरूरत भी 75% से घटकर 60% होगी। SFBs को प्रॉयोरिटी सेक्टर को कम लोन देना होगा। इसके बाद इस सेक्टर के कुछ स्टॉक्स पर ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट जाहिर की है।

MORGAN STANLEY ON SFBs

मॉर्गन स्टैनली ने स्मॉल फाइनेंस बैंक्स (SFBs) पर राय देते हुए कहा कि RBI के नए सर्कुलर से SFBs को राहत मिली है। आरबीआई ने FY26 से प्रॉयोरिटी सेक्टर लैंडिंग (PSL) से जुड़े नियम आसान कर दिये हैं। उनका कहना है कि PSL का एडिशनल कंपोनेंट 35% के बजाए 20% होगा। कुल PSL की जरूरत भी 75% से घटकर 60% होगी।

Top Intraday Calls: सेंसेक्स, निफ्टी में दिखी गिरावट, मार्केट गिर कर खुलने पर एक्सपर्ट्स ने इन 6 स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें