स्मॉल फाइनेंस बैंक्स पर आज बाजार की नजरें बनी हैं। RBI ने स्मॉल फाइनेंस बैंक्स पर नया सर्कुलर जारी किया है। FY26 से SFBs को राहत मिलेगी। नये सर्कुलर के तहत Priority Sector Lending की जरूरत 75% से घटकर 60% होगी। आरबीआई ने FY26 से प्रॉयोरिटी सेक्टर लैंडिंग से जुड़े नियम आसान किये हैं। PSL का एडिशनल कंपोनेंट 35% के बजाए 20% होगा। आरबीआई का कहना है कि कुल PSL की जरूरत भी 75% से घटकर 60% होगी। SFBs को प्रॉयोरिटी सेक्टर को कम लोन देना होगा। इसके बाद इस सेक्टर के कुछ स्टॉक्स पर ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट जाहिर की है।