Get App

Reliance Industries का शेयर 2% से ज्यादा उछला, ब्रोकरेज से जानें और खरीदें या करें मुनाफावसूली

Reliance Industries पर सीएलएसए ने आउटपरफॉर्म रेटिंग देकर इसका टारगेट 1650 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का Q3 EBITDA/ मुनाफा अनुमान से ज्यादा रहा। रिटेल सेगमेंट का 8% EBITDA भी उम्मीद से ज्यादा रहा। इसके साथ ही कंपनी के कंज्यूमर ग्रॉसरी बिजनेस में सालाना 37 परसेंट की ग्रोथ देखने को मिली

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 17, 2025 पर 10:31 AM
Reliance Industries का शेयर 2% से ज्यादा उछला, ब्रोकरेज से जानें और खरीदें या करें मुनाफावसूली
Reliance Industries पर विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने खरीदारी की राय दी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 1660 रुपये प्रति शेयर तय किया है

Reliance Industries Share Price: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने तीसरी तिमाही में अच्छे नतीजे पेश किये। कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 7 परसेंट बढ़ा। रेवेन्यू में भी करीब इतनी ही रफ्तार देखने को मिली। वहीं कंपनी के रिटेल कारोबार में मजबूती दिखी। जियो में भी शानदार ग्रोथ देखने को मिली। कंपनी का एवरेज रेवन्यू पर यूजर (AVERAGE REVENUES PER USER) 200 के पार निकला। तीसरी तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय सालाना आधार पर 2.25 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 2.40 लाख करोड़ रुपए रही है। वहीं, कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 17,265 करोड़ रुपए से बढ़कर 18,540 करोड़ रुपए रहा है।

आज बाजार खुलने के बाद सुबह 9.33 बजे कंपनी का स्टॉक 2.57 प्रतिशत या 32.50 रुपये उछल कर 1298.95 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

Brokerage on Reliance Industries

CLSA on Reliance Industries

सब समाचार

+ और भी पढ़ें