SBI Share Price: चौथी तिमाही में SBI के नतीजे ठीक-ठाक देखने को मिले। बैंक की ब्याज से कमाई अनुमान से थोड़ा ज्यादा 2.7 परसेंट बढ़ी। लेकिन मुनाफे में 9.9 परसेंट की कमी देखने को मिली। NIM पर तिमाही आधार पर हल्का दबाव देखने को मिला। एसेट क्वालिटी में भी सुधार नजर आया। FY26 में 25,000 करोड़ रुपए की इक्विटी कैपिटल जुटाने की बोर्ड से मिली मंजूरी मिली है। Q4 में लोन ग्रोथ 12% रही। वहीं Q4 में डिपॉजिट ग्रोथ 9.5% रही। बैंक का स्लिपेजेज रेशियो 0.59% के मुकाबले 0.55% रहा। नतीजों के बाद सीएलएसए ने इस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। जबकि जेपी मॉर्गन ने इस पर ओवरवेट नजरिया अपनाया है।