Get App

तेल कंपनियों के शेयर में तेजी, जानें अब ब्रोकरेज हाउसेज किस OMCs के स्टॉक का बढ़ाया टारगेट

OMCs पर Emkay ने पॉजिटिव नजरिया दिया है। BPCL के स्टॉक पर ब्रोकरेज ने खरीदारी की राय दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य बढ़ाकर 405 रुपये किया है। उनका मानना है कि $80/बैरल का क्रूड अच्छी वित्तीय स्थिति प्रदान करता है। कंपनी के Q2FY25 में नतीजे बेहतर रहने की उम्मीद है। मार्केटिंग मार्जिन में सुधार से तिमाही आधार पर रिकवरी संभव है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Aug 20, 2024 पर 2:44 PM
तेल कंपनियों के शेयर में तेजी, जानें अब ब्रोकरेज हाउसेज किस OMCs के स्टॉक का बढ़ाया टारगेट
BPCL पर सिटी ने खरीदारी की राय दी है। ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट 380 रुपये तय किया है

गाजा सीजफायर वार्ता और चीन में डिमांड घटने की आशंका से कच्चे तेल में गिरावट देखने को मिली। ब्रेंट का भाव 2 परसेंट फिसलकर 78 डॉलर के नीचे आया। क्रूड में नरमी से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली। HPCL 3% उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर्स में शामिल हुआ। इसके साथ ही BPCL और IOC में भी 2% तक की तेजी नजर आई। BPCL पर सिटी ने दिए हैं 380 रुपए के टारगेट दिये हैं। बाजार का फोकस आज oil marketing कंपनियों पर है। OMCs पर Citi और Emkay की रिपोर्ट आई है। जानते हैं इस रिपोर्ट में क्या कहा है।

OMCs और BPCL पर सिटी की राय

सिटी ने ऑयल मार्केटिंग कंपनियों पर राय देते हुए कहा कि इस साल तीनों OMCs ने बाजार को 17-37% से आउटपरफॉर्म किया। ज्यादातर आउटपरफॉर्मेंस 2024 की शुरुआत से ही देखने को मिला। OMCs ने पिछले 6 माह में -9% से -21% अंडरपरफॉर्मेंस किया है। कमजोर ग्रॉस रिफाइनिंग, मार्केटिंग मार्जिन से अंडरपरफॉर्मेंस देखने को मिला। अंडरपरफॉर्मेंस के कारण अब ये शेयर पलट रहे हैं।

सिटी ने बीपीसीएल पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 380 रुपये तय किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें