गाजा सीजफायर वार्ता और चीन में डिमांड घटने की आशंका से कच्चे तेल में गिरावट देखने को मिली। ब्रेंट का भाव 2 परसेंट फिसलकर 78 डॉलर के नीचे आया। क्रूड में नरमी से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली। HPCL 3% उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर्स में शामिल हुआ। इसके साथ ही BPCL और IOC में भी 2% तक की तेजी नजर आई। BPCL पर सिटी ने दिए हैं 380 रुपए के टारगेट दिये हैं। बाजार का फोकस आज oil marketing कंपनियों पर है। OMCs पर Citi और Emkay की रिपोर्ट आई है। जानते हैं इस रिपोर्ट में क्या कहा है।