बाजार के पिछले दो हफ्ते गिरावट वाले रहे हैं और आज भी हफ्ते की शुरुआत कमजोर ही लग रही है। निफ्टी 12103 के शिखर से 3 फीसदी से ज्यादा नीचे आ चुका है। बाजार की इस कमजोरी का इस्तेमाल क्या खरीदारी में करें या बेचने में फायदा मिलेगा। टेक्निकल चार्ट पर दिग्गजों को कौन से शेयर सबसे ज्यादा पसंद आ रहे हैं। इसी पर आपके लिए सीएनबीसी-आवाज़ लेकर आया है ये खास पेशकश हफ्तावसूली।