logistics stocks : बाजार में आज 16 सितंबर को तेजड़ियों का जोश हाई है। 24 जुलाई के बाद निफ्टी 25200 के पार निकला है। L&T, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और भारती ने बाजार में जोश भरा है। बैंक निफ्टी लगातार चौथे दिन ऊपर नजर आ रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी तेजी नजर आ रही है। सरकारी कंपनियों, ऑटो और एनर्जी शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी है। ये तीनों इंडेक्स करीब एक फीसदी मजबूत दिख रहे हैं।, M&M और NTPC निफ्टी के टॉप गेनर्स में शुमार हैं। उधर प्राइवेट बैंक, मेटल और रियल्टी में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है।