Get App

Stocks On Broker's Radar: बीएसई, डीमार्ट, ट्रेंट और इंडसइंड बैंक के शेयरों पर आज ब्रोकरेजेज ने लगाया दांव

Stocks On Broker's Radar : बीएसई पर जेफरीज ने होल्ड रेटिंग दी है। इसका टारगेट 2900 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि सेबी ने F&O की वीकली एक्सपायरी के दिन तय किये हैं। गुरुवार को एक्सपायरी शिफ्ट होने से वॉल्यूम पर 5-10% का असर पड़ने की आशंका है। ब्रोकरेज ने इसका EPS अनुमान 1-2% घटाया है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 18, 2025 पर 12:19 PM
Stocks On Broker's Radar: बीएसई, डीमार्ट, ट्रेंट और इंडसइंड बैंक के शेयरों पर आज ब्रोकरेजेज ने लगाया दांव
Stocks On Broker's Radar : Trent पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 6359 रुपये तय किया है

Stocks On Broker's Radar : ब्रोकरेज फर्मों ने आज ट्रेडिंग करने के लिए बीएसई, डीमार्ट, ट्रेंट और इंडसइंड बैंक के शेयरों पर दांव लगाया है। वहीं कैपिटल मार्केट का BSE का स्टॉक आज फोकस में रहेगा। इसकी वजह ये है कि वीकली एक्सपायरी के दिन पर SEBI का फैसला आया है। NSE की एक्सपायरी मंगलवार को होगी। BSE की वीकली एक्सपायरी गुरुवार को होगी। SEBI का ये फैसला 1 सितंबर से लागू होगा। बीएस पर जेफरीज की होल्ड रेटिंग है। जबकि इंडसइंड बैंक पर ब्रोकरेज ने रेटिंग को अपग्रेड करते हुए इस पर खरीदारी की राय दी है। जानते हैं सभी स्टॉक्स पर ब्रोकरेज ने क्या रेटिंग दी और कितना टारगेट प्राइस दिया।

JEFFERIES ON BSE

जेफरीज ने बीएसई पर राय देते हुए कहा कि सेबी ने F&O की वीकली एक्सपायरी के दिन तय किये हैं। NSE को मंगलवार तो BSE को गुरुवार की एक्सपायरी मिली है। गुरुवार को एक्सपायरी शिफ्ट होने से वॉल्यूम पर 5-10% का असर पड़ने की आशंका है। ब्रोकरेज ने इसका EPS अनुमान 1-2% घटाया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर होल्ड रेटिंग दी है। इसका टारगेट 2900 रुपये तय किया है।

Motilal Oswal On BSE

मोतीलाल ओसवाल ने कैपिटल मार्केट स्टॉक पर कहा कि एक्सपायरी में शिफ्ट से कंपनी के मार्केट शेयर पर असर पड़ सकता है। इसलिए उन्होंने इसकी रेटिंग घटा दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर न्यूट्रल कॉल दी है। इसका टारगेट 2300 रुपये तय किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें