Stocks On Broker's Radar : ब्रोकरेज फर्मों ने आज ट्रेडिंग करने के लिए बीएसई, डीमार्ट, ट्रेंट और इंडसइंड बैंक के शेयरों पर दांव लगाया है। वहीं कैपिटल मार्केट का BSE का स्टॉक आज फोकस में रहेगा। इसकी वजह ये है कि वीकली एक्सपायरी के दिन पर SEBI का फैसला आया है। NSE की एक्सपायरी मंगलवार को होगी। BSE की वीकली एक्सपायरी गुरुवार को होगी। SEBI का ये फैसला 1 सितंबर से लागू होगा। बीएस पर जेफरीज की होल्ड रेटिंग है। जबकि इंडसइंड बैंक पर ब्रोकरेज ने रेटिंग को अपग्रेड करते हुए इस पर खरीदारी की राय दी है। जानते हैं सभी स्टॉक्स पर ब्रोकरेज ने क्या रेटिंग दी और कितना टारगेट प्राइस दिया।