Tata Consumer Share Price: टाटा कंज्यूमर के चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान के आसपास रहे। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा करीब 60% उछल गया। कंपनी का रेवेन्यू भी 17% बढ़ा। जबकि मार्जिन भी अनुमान के करीब रही। कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 59.2% बढ़कर 344.9 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का रेवन्यू 17.3 बढ़कर 4,608.2 करोड़ रुपये रहा। Q4 में कंपनी को 45 करोड़ रुपये का एकमुशत मुनाफा हुआ। बोर्ड ने 8.25 रुपये/शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। नतीजों के बाद स्टॉक पर सिटी ने बाय रेटिंग दी है जबकि जेफरीज और सीएलएसए ने होल्ड नजरिया अपनाया है। जानते हैं किस ब्रोकरेज हाउस ने कितना दिया स्टॉक पर टारगेट प्राइस-
