Get App

TCS Share Price: सबसे बड़ी IT कंपनी की आय में गिरावट, यूबीएस की खरीदारी की सलाह, बाकी ब्रोकरेजेज की न्यूट्रल रेटिंग

TCS Share Price: टीसीएस पर यूबीएस ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कंपनी को मौजूदा वैल्युएशन से कंफर्ट मिला है। इससे स्टॉक में गिरावट का रिस्क कम नजर आ रहा है। FY26 में कंपनी औसत ग्रोथ दर्ज कर सकती है। ब्रोकरेज ने इस पर बुलिश नजरिया दिया है। स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसका टारगेट 4050 रुपये से घटाकर 3950 रुपये तय किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 11, 2025 पर 9:08 AM
TCS Share Price: सबसे बड़ी IT कंपनी की आय में गिरावट, यूबीएस की खरीदारी की सलाह, बाकी ब्रोकरेजेज की न्यूट्रल रेटिंग
TCS Share Price: टीसीएस पर एचएसबीसी ने होल्ड रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट 3665 रुपये तय किया है

TCS Share Price: पहली तिमाही में देश की सबसे बड़ी IT कंपनी TCS के नतीजों में सुस्ती देखने को मिली है। भारतीय कारोबार में तिमाही आधार पर 31% की गिरावट दिखी। यूरोप, UK बिजनेस में भी दबाव देखने को मिला। CC रेवेन्यू में 3.3% की कमी देखने को मिली। तिमाही आधार पर Q1 में मुनाफा 12,224 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,760 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 64,479 करोड़ रुपये से घटकर 63,437 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBIT मार्जिन 24.2% से बढ़कर 24.5% रहा। Q1 में EBIT 15,601 करोड़ रुपये से घटकर 15,514 करोड़ रुपये रहा। नतीजों के बाद इस दिग्गज आईटी स्टॉक पर ब्रोकरेज की राय इस प्रकार है।

BROKERAGES ON TCS

NOMURA ON TCS

नोमुरा ने टीसीएस पर राय देते हुए कहा कि अभी FY26 के लिए ग्रोथ की तस्वीर साफ नहीं नजर आ रही है। इसका CC रेवेन्यू अनुमान से कम दिखाई दे रहा है। FY26-28 के लिए इन्होंने इसका EPS अनुमान 1-2% घटाया है। ब्रोकरेज ने कहा कि उनकी इस पर न्यूट्रल रेटिंग बरकरार है लेकिन साथ ही इसका टारगेट 3820 रुपये से घटाकर 3780 रुपये तय किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें