TCS Share Price: पहली तिमाही में देश की सबसे बड़ी IT कंपनी TCS के नतीजों में सुस्ती देखने को मिली है। भारतीय कारोबार में तिमाही आधार पर 31% की गिरावट दिखी। यूरोप, UK बिजनेस में भी दबाव देखने को मिला। CC रेवेन्यू में 3.3% की कमी देखने को मिली। तिमाही आधार पर Q1 में मुनाफा 12,224 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,760 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 64,479 करोड़ रुपये से घटकर 63,437 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBIT मार्जिन 24.2% से बढ़कर 24.5% रहा। Q1 में EBIT 15,601 करोड़ रुपये से घटकर 15,514 करोड़ रुपये रहा। नतीजों के बाद इस दिग्गज आईटी स्टॉक पर ब्रोकरेज की राय इस प्रकार है।