Get App

Tech Mahindra Share Price: नतीजो के बाद स्टॉक में गिरावट, 6 ब्रोकरेज फर्मों से जाने स्टॉक में कमाई के लिए क्या हो रणनीति

Tech Mahindra Share Price: टेक महिंद्रा पर CLSA ने कहा कि EBIT के लिहाज से Q1 नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे।रेवेन्यू में सुस्ती का असर देखने को मिला। वहीं ऑर्डर बुकिंग मजबूत रही। हालांकि EBIT मार्जिन कम रही। FY26CL में FY25 से बेहतर रेवेन्यू ग्रोथ संभव है। ब्रोकरेज ने इस पर हाई कनविक्शन रेटिंग दी है। इसका टारगेट 2020 रुपये तय किया है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 17, 2025 पर 9:33 AM
Tech Mahindra Share Price: नतीजो के बाद स्टॉक में गिरावट, 6 ब्रोकरेज फर्मों से जाने स्टॉक में कमाई के लिए क्या हो रणनीति
Tech Mahindra Share Price: टेक महिंद्रा पर एचएसबीसी ने खरीदारी की राय दी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 1900 रुपये तय किया है

Tech Mahindra Share Price: पहली तिमाही में टेक महिंद्रा के नतीजे मिले-जुले रहे। Constant Currency Revenue में आशंका से ज्यादा 1.4% की गिरावट देखने को मिली। लेकिन मार्जिन अनुमान से बेहतर 60 बेसिस प्वाइंट बढ़ा। New Deal Wins भी बेहद मजबूत रही। तिमाही आधार पर कंपनी कंसोलिडेटेड आय 13,384 करोड़ रुपये से घटकर 13,351 करोड़ रुपये रही। कंसोलिडेटेड मुनाफा 1,167 करोड़ रुपये से घटकर 1,141 करोड़ रुपये रहा। EBIT 1,378 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,477 करोड़ रुपये रहा। $ आय $154.9 करोड़ से बढ़कर $156.4 करोड़ रही। नतीजों के बाद छह ब्रोकरेज फर्मों ने स्टॉक पर निवेश की रणनीति बताई है।

आज ये स्टॉक बाजार के शुरुआती घंटे में सुबह 9.24 बजे 1.19 परसेंट या 17.80 रुपये गिर कर 1590.40 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

BROKERAGES ON TECH MAHINDRA

CLSA ON TECH MAHINDRA

सब समाचार

+ और भी पढ़ें