Tech Mahindra Share Price: पहली तिमाही में टेक महिंद्रा के नतीजे मिले-जुले रहे। Constant Currency Revenue में आशंका से ज्यादा 1.4% की गिरावट देखने को मिली। लेकिन मार्जिन अनुमान से बेहतर 60 बेसिस प्वाइंट बढ़ा। New Deal Wins भी बेहद मजबूत रही। तिमाही आधार पर कंपनी कंसोलिडेटेड आय 13,384 करोड़ रुपये से घटकर 13,351 करोड़ रुपये रही। कंसोलिडेटेड मुनाफा 1,167 करोड़ रुपये से घटकर 1,141 करोड़ रुपये रहा। EBIT 1,378 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,477 करोड़ रुपये रहा। $ आय $154.9 करोड़ से बढ़कर $156.4 करोड़ रही। नतीजों के बाद छह ब्रोकरेज फर्मों ने स्टॉक पर निवेश की रणनीति बताई है।