निफ्टी50 सितंबर सीरीज के पहले दिन 26 अगस्त को एक और सत्र के लिए वोलेटाइल रहा। इस दौरान निफ्टी में रेंजबाउंड कारोबार देखने को मिला। दरअसल इसमें लगभग 18,000 के हालिया स्विंग हाई से करेक्शन के बाद भी यही ट्रेंड जारी रहा। कल फेड के चेयरमैन Jerome Powell के रेट हाइक्स के बारे में विचार को जानने के लिए भारतीय बाजार के निवेशक वेटिंग मोड में दिखे।